जुबिली न्यूज डेस्क
जिले से करीब 40 किलोमीटर दूर सकरा विधानसभा क्षेत्र के कटेसर पंचायत का मोहनपुर टोला इन दिनों बड़ी चर्चा का विषय बना हुआ है। भूमिहार और वैश्य समुदाय का गढ़ माने जाने वाले इस टोले में ग्रामीणों के मुताबिक करीब 500 हिंदू परिवार रहते हैं और एक भी मुस्लिम परिवार नहीं है। लेकिन हाल ही में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (SIR) के बाद जब ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी हुई तो ग्रामीण हैरान रह गए।
हिंदू परिवारों में जुड़े मुस्लिम नाम
ग्रामीणों का कहना है कि सैकड़ों घरों में मुस्लिम मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं।
-
किसी घर में 2 तो किसी में 8–10 नाम लिस्ट में जुड़ गए।
-
उदाहरण के तौर पर, स्वास्थ्य विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी कामेश्वर ठाकुर के परिवार में 6 सदस्य वोटर हैं, लेकिन सूची में उनके साथ 2 मुस्लिम नाम भी शामिल कर दिए गए।
-
इसी तरह मैथुर ठाकुर और दिलीप ठाकुर के परिवार में 5 वोटर थे, लेकिन लिस्ट में 4 अतिरिक्त मुस्लिम नाम जुड़ गए।
कामेश्वर ठाकुर ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा –“यह कोई साधारण गलती नहीं, बल्कि साजिश लगती है। हमारे परिवार के साथ मुस्लिम नाम कैसे जुड़ गए, यह समझ से बाहर है।”
गांव में “बड़ा खेल” होने का आरोप
गांव के अन्य परिवारों ने भी इसी तरह की शिकायत की है।
-
कई घर जो वर्षों से बंद हैं या जिनके मालिक बाहर रहते हैं, उनकी मतदाता सूची में भी मुस्लिम नाम जुड़े मिले।
-
ग्रामीणों का आरोप है कि यह सिर्फ प्रशासनिक चूक नहीं, बल्कि सुनियोजित खेल है।
-
उनका कहना है कि यह गड़बड़ी आगे चलकर उनकी जमीन-जायदाद पर विवाद भी खड़ा कर सकती है।
ये भी पढ़ें-नेपाल में हिंसक प्रदर्शन: सोशल मीडिया बैन के खिलाफ सड़कों पर उतरे युवा, 16 की मौत, 100 से ज्यादा घायल
चुनाव आयोग पर उठे सवाल
ग्रामीणों की मांग है कि चुनाव आयोग इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराए और गलत तरीके से जुड़े नाम तुरंत हटाए।इस विवाद ने पूरे इलाके में सियासी हलचल भी बढ़ा दी है।