जुबिली स्पेशल डेस्क
एशिया कप 2025 में होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मुकाबले को लेकर देशभर में विरोध तेज़ हो गया है। सोशल मीडिया पर लगातार #BoycottINDvsPAK ट्रेंड कर रहा है। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव देवजीत सैकिया का बयान सामने आया है।
मल्टीनेशनल टूर्नामेंट होने के कारण हिस्सा ले रहा है भारत
सैकिया ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा कि “हम एशिया कप में इसलिए हिस्सा ले रहे हैं क्योंकि यह एक मल्टीनेशनल टूर्नामेंट है। इसे ओलंपिक, फीफा या अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स टूर्नामेंट की तरह ही समझा जाना चाहिए।”
उन्होंने साफ किया कि अगर भारत इस मैच का बहिष्कार करता है, तो भविष्य में किसी बड़े मल्टीनेशनल टूर्नामेंट की मेजबानी के अवसर प्रभावित हो सकते हैं।
सरकार की नीति के अनुरूप है फैसला
बीसीसीआई सचिव ने आगे कहा कि “यह फैसला भारत सरकार की नीति के अनुसार लिया गया है। सरकार ने किसी भी देश के खिलाफ मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में खेलने पर रोक नहीं लगाई है, भले ही हमारे संबंध उस देश से सामान्य न हों। अगर यह द्विपक्षीय सीरीज होती तो स्थिति अलग होती।”
कब और कहाँ खेला जाएगा मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच यह हाई-वोल्टेज मुकाबला 10 सितंबर की रात 8 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों टीमों के बीच पहला आमना-सामना है।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					