जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पिता बन गए है। अनुष्का शर्मा ने मुम्बई के ब्रीच कैंडी अस्पातल में सोमवार की दोपहर को बेटी को जन्म दिया है। विराट ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
विराट ने एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि हम दोनों को यह बात बताते हुए खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है. हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी है।

अनुष्का और बेटी, दोनों बिल्कुल ठीक हैं। यह हमारा सौभाग्य है कि हमें इस जिंदगी का यह चैप्टर अनुभव करने को मिला। हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय हम सबको थोड़ी प्राइवेसी चाहिए होगी। विराट के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उनको बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है।
— Virat Kohli (@imVkohli) January 11, 2021
हाल ही में ज्योतिष पंडित जगन्नाथ गुरूजी ने भविष्यवाणी की थी कि विराट और अनुष्का के घर एक नन्ही परी जन्म लेगी। ये बात सच साबित हो गई हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
