जुबिली न्यूज़ डेस्क
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के फैंस काफी दिनों से उनकी बेटी की पहली झलक पाने के लिए बेताब थे। इसके बाद विराट और अनुष्का ने अपने फैंस की इस इच्छा को भी आज पूरा कर दिया है। बता दें कि बीती 11 जनवरी को अनुष्का शर्मा ने बेटी को जन्म दिया था जिसके बाद से दोनों बेहद काफी खुश थे। लेकिन अभी तक दोनों ने अपनी बेटी की तस्वीर शेयर नहीं की थी।
विराट और अनुष्का ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की पहली तस्वीर शेयर की है जोकि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। उनकी बेटी की तस्वीर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। यही नहीं तस्वीर करते हुए दोनों ने अपने बेटी के नाम का भी खुलासा किया है।

दोनों ने अपनी बेटी का नाम ‘वामिका’ रखा है। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर विराट अनुष्का की बेटी के नाम की चर्चा शुरू हो गई है। फैंस के साथ ही लोगों के मन में ये जानने की इच्छा पैदा हो गई है कि आखिर इस नाम का मतलब क्या है और वामिका नाम क्यों रखा?
दरअसल, विराट-अनुष्का के फैन उन्हें प्यार से ‘विरुष्का’ बुलाते हैं। इसी वजह से उनके ये फैन अंदाजा लगा रहे थे कि दोनों अपनी बेटी का नाम विरुष्का या फिर इससे मिलता जुलता नाम ही रखेंगे। लेकिन, दोनों ने अपनी बेटी के लिए ‘वामिका’ नाम रखा है।
क्या होता है इसका मतलब
‘वामिका’ नाम का मतलब देवी दुर्गा से संबंधित है। ‘वामिका’ शब्द देवी दुर्गा का एक विशेषण होता है, खुद के बाईं ओर स्थित अर्थात भगवान शिव। वामिका का मतलव शिव है। वामिका का मतलब व्यक्ति के स्वभाव से संबंधित होता है। इसके साथ ही इस नाम में भी कहीं न कहीं विराट-अनुष्का का नाम जरूर आ रहा है। विराट का ‘व’ और अनुष्का का ‘का’ उनकी बेटी के नाम में शामिल है।
अपनी बेटी का तस्वीर शेयर करते हुए अनुष्का ने कैप्शन में लिखा है कि ‘हमने प्यार और आभार के साथ अपनी जिंदगी बिताई है, लेकिन इस छोटी सी ‘वामिका’ ने सब कुछ बिलकुल बदलकर रख दिया है। आंसू, हंसी, चिंता, खुशी जैसी भावनाएं कभी-कभी एक पल में ही महसूस हो जाती हैं। नींद नहीं मिल रही है, लेकिन हमारे दिल पूरी तरह से प्यार से भरे हैं। आप सब के प्यार और आशिर्वाद के लिए दिल से शुक्रिया।’
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
