जुबिली स्पेशल डेस्क
विराट और अनुष्का बेंगलुरु से गुरुवार को मुंबई लौट आए हैं। बेंगलुरु में हुए दुखद हादसे के बाद दोनों को मुंबई हवाई अड्डे पर नजर आये लेकिन उनका चेहरा पूरी तरह से उदास नजर आया जबकि आंखों पर काला चश्मा लगा हुआ था। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। 17 साल बाद पहली बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली आरसीबी की टीम और खिलाडिय़ों के लिए यह खुशी का पल था, लेकिन बुधवार की घटना ने माहौल को गमगीन कर दिया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की पहली आईपीएल ट्रॉफी जीत के जश्न के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। चिन्नास्वामी स्टेडियम के गेट के पास अचानक भगदड़ मचने से 07 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, रविवार को RCB के 18 साल बाद आईपीएल ट्रॉफी जीतने की खुशी में हजारों फैंस बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जुटे थे।

सभी लोग विक्ट्री परेड और जश्न में शामिल होने के लिए स्टेडियम के भीतर प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान भीड़ अचानक बेकाबू हो गई और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गेट पर सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त नहीं थी और लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही थी। इसी अफरा-तफरी में कुछ लोग गिर पड़े और कई अन्य उनके ऊपर चढ़ गए, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ।
पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने में जुटी हुई है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
RCB प्रबंधन और कर्नाटक सरकार ने इस घटना पर दुख जताया है और जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
बता दे कि 17 साल के लंबे इंतज़ार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आखिरकार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का खिताब जीत लिया। मंगलवार को खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में RCB ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर पहली बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
इस खिताबी मुकाबले में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 190 रन बनाए। टीम की ओर से विराट कोहली ने 43 रन, कप्तान रजत पाटीदार ने 26 रन, जितेश शर्मा और मयंक अग्रवाल ने क्रमशः 24-24 रन और लियम लिविंगस्टन ने 25 रनों की उपयोगी पारी खेली।
जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 184 रन ही बना सकी। RCB की ओर से कुनाल पांडेया ने शानदार गेंदबाजी करते हुए विपक्षी बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी और जीत में अहम भूमिका निभाई। इस जीत के साथ ही RCB ने 17 साल पुराने सूखे को खत्म कर इतिहास रच दिया। कुनाल पांडेया और भुवी ने क्रमश: दो-दो विकेट चटकाये
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
