- लाल साड़ी और हाई हील्स में धमाकेदार डांस
- लोगों ने कहा-ऋतिक रोशन की फीमेल वर्जन!
जुबिली स्पेशल डेस्क
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसने यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।
वायरल वीडियो में एक लड़की साड़ी और हाई हील्स पहनकर बॉलीवुड के सबसे मुश्किल गानों में से एक ‘धूम मचाले’ पर ऐसा जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है कि लोग अपनी नजरें हटाने में नाकाम हो रहे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की ने लाल रंग की साड़ी पहन रखी है और पैरों में हाई हील्स हैं। आमतौर पर साड़ी में चलना भी चुनौती भरा होता है, लेकिन इस लड़की ने ऋतिक रोशन के एनर्जेटिक और कठिन डांस स्टेप्स को इतनी खूबसूरती और आत्मविश्वास के साथ किया कि सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए। कई लोगों ने तो मजाकिया अंदाज में इसे ‘साड़ी वर्जन ऑफ धूम’ तक कह दिया है।

Image Credit source: Instagram/@aylighiya
‘मेहमान बनकर गई थी, परफॉर्मर बनकर लौटी’
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर आयली घिया नाम की लड़की ने शेयर किया है। कैप्शन में उन्होंने बताया कि वह वहां मेहमान बनकर गई थीं, लेकिन दर्शकों की डिमांड पर उन्हें परफॉर्म करना पड़ा।
उन्होंने लिखा, “जब दर्शक इतने शानदार हों, तो डांस तो बनता ही है।” इसके बाद उन्होंने अपने पसंदीदा गाने को एक चैलेंज के तौर पर लिया और मंच पर धमाल मचा दिया।
मिल चुके हैं लाखों व्यूज
इस वीडियो को अब तक 45 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि 52 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। कमेंट सेक्शन में लोग लड़की के बैलेंस, कॉन्फिडेंस और एनर्जी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
यूजर्स का कहना है कि साड़ी में इतने हैवी स्टेप्स करना आसान नहीं होता, लेकिन इस लड़की ने इसे बेहद सहज बना दिया। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है और डांस लवर्स के बीच खासा पसंद किया जा रहा है।
View this post on Instagram
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
