लखनऊ। मैन ऑफ द मैच विनय सिंह (4 विकेट) व राजेंद्र पंवार (3 विकेट) की गेंदबाजी से लाइव टीवी एक्सप्रेस ने तृतीय अधीर दुबे स्मारक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में केएसीसी को 20 रन से शिकस्त दी।
पंडित रास बिहारी तिवारी स्टेडियम पर लाइव टीवी एक्सप्रेस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 121 रन का स्कोर बनाया। पीयूष कुसुमवाल ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए। मो.फैसल ने 22, पीयूष ने 17 व राजेंद्र पंवार ने 14 रन का योगदान किया।

केएसीसी से कामरान को तीन विकेट की सफलता मिली। जवाब में केएसीसी 16.3 ओवर में 101 रन पर आल आउट हो गया।
विकेटों के पतझड़ के बीच योगेंद्र सेठ ने 49 गेंदों पर 5 चौके व 1 छक्के से 48 रन बनाए लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों का सहयोग नहीं मिल सका। लाइव टीवी एक्सप्रेस से विनय सिंह को 4 ओवर में 19 रन देकर 4 व राजेंद्र पंवार को 3 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट की सफलता मिली।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
