- चतुर्थ स्वर्गीय अधीर दुबे (पूर्व एमएलसी) टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ। सीवीसीएल ने चतुर्थ स्वर्गीय अधीर दुबे (पूर्व एमएलसी) टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में स्मैश क्रिकेट क्लब को 124 रन से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की। पंडित रास बिहारी तिवारी स्टेडियम पर सीवीसीएल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 217 रन का स्कोर बनाया।
सलामी बल्लेबाज विकास अरोड़ा ने मात्र 63 गेंदों पर 12 चौके व 5 छक्के से 108 रन की आतिशी शतकीय पारी खेली, जिन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। उनका साथ देते हुए कपिल निगम ने 43 गेंदों पर 7 चौके से 51 रन बनाते हुए अर्धशतक जड़ा। संतोष उपाध्याय ने नाबाद 33 रन जोड़े। स्मैश क्लब से विपिन यादव को दो विकेट मिले। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए स्मैश क्लब निर्धारित ओवर में 7 विकेट पर 93 रन ही बना सका।टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शीर्ष चार बल्लेबाज नौ रन के कुल स्कोर पर पवैलियन लौट गए। राजेश वर्मा ने 27, नितेंद्र ने नाबाद 15 जबकि संजीव सिंह व मनोज पाण्डेय ने 14-14 रन का योगदान किया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। सीवीसीएल से शशि प्रकाश मीना को तीन विकेट मिले। इससे पूर्व टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजीव मिश्रा (क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, अवध क्षेत्र भाजपा व अध्यक्ष ममता चैरिटेबल ट्रस्ट) के करकमलों द्वारा किया गया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
