जुबिली स्पेशल डेस्क
अभिनेता से नेता बने विजयकांत ने गुरुवार को दुनिया को अलविदा कह दिया है। कोरोना की चपेट में आने के बाद उनका इलाज अस्पताल में चल रहा था लेकिन इसके बावजूद उनकी सेहत में कोई खास सुधार नहीं हुआ था।
स्थानीय मीडिया के अनुसार उनको सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी। इसके बाद उनको प्राइवेट अस्पताल लाया गया और आनन-फानन में उनको वेंटिलेटर पर रखा गया था।
समाचार एजेंसी पीटीआई ने अस्पताल के सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। DMDK पार्टी के संस्थापक विजयकांत (71 साल) चेन्नई के अस्पताल में भर्ती थे।
अस्पताल में उन्होंने अपनी अंतिम सांसे ली है। अस्पताल के बाहर उनके समर्थकों की भारी भिड़ है और इस वजह से अस्पालत के बाहर भारी सुरक्षा-व्यवस्था की गई है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
