- विजय हजारे ट्रॉफी: रिंकू सिंह के अर्धशतक के बाद उत्तर प्रदेश ने हैदराबाद को 84 रन से हराया
लखनऊ। टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुने गए रिंकू सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार अर्धशतक लगाकर अपनी फॉर्म का सबूत दिया और टीम में चयन का जश्न मनाया। वहीं, टीम से बाहर किए गए ध्रुव जुरेल ने भी उत्तर प्रदेश की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
विजय हजारे ट्रॉफी में बुधवार को ग्रुप बी के अपने पहले मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने हैदराबाद को 84 रन से शिकस्त दी। पूरे मैच में बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और उत्तर प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 324 रन का मजबूत स्कोर बनाया।
उत्तर प्रदेश की तरफ से अभिषेक गोस्वामी (81), आर्यन जुयाल (80), ध्रुव जुरेल (80) और रिंकू सिंह (67) ने शानदार अर्धशतक लगाए और टीम को ऊँचा स्कोर दिलाया।

324 रन का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम जीशान अंसारी की घातक गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सकी। अंसारी ने अपने 10 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके अलावा प्रशांत वीर (10 ओवर, 47 रन, 3 विकेट) और विप्रज निगम (1 विकेट) ने मिलकर स्पिन की मदद से हैदराबाद के बल्लेबाजों को घेर लिया।
हालांकि हैदराबाद के तन्मय अग्रवाल (53) और बुद्धि राहुल (47) ने टीम के लिए प्रयास किए, लेकिन उनके प्रयास टीम को हार से नहीं बचा सके। तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने दो महत्वपूर्ण विकेट लिए। हैदराबाद की टीम निर्धारित लक्ष्य से काफी पहले ऑल आउट हो गई।
उत्तर प्रदेश की इस जीत ने टूर्नामेंट की शुरुआत शानदार तरीके से की और टीम की बल्लेबाजी व गेंदबाजी दोनों विभागों में संतुलित प्रदर्शन दिखाया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
