जुबिली स्पेशल डेस्क
ओलंपिक गोल्ड मैडलिस्ट और जैवलिन थ्रोवर नीरज चोपड़ा इन दिनों काफी सुर्खियों में है। ओलम्पिक में पदक जीतने के बाद से उनकी जिंदगी में काफी बदलाव आया है।
इतना ही नहीं इंटरनेट पर अब उनको खूब सर्च किया जाता है और उनके बारे में लोग सबकुछ जानना चाहते हैं। ऐसे में ओलम्पिक पदक विजेता और जैवलिन थ्रोवर नीरज चोपड़ा की लव लाइफ को लेकर हर कोई जानना चाहता है।
अभी हाल में सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें नीरज चोपड़ा जानी-मानी कोरियग्राफर शक्ति मोहन को सबके सामने प्रपोज करते नजर आ रहे हैं।
इतना ही नहीं लोग इस वीडियो को लगातार देख रहे हैं और मजेदार प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। इस वीडियो में नीरज चोपड़ा ने इस वीडियो कुछ ऐसा बोला है लोग उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं।

दरअसल, हाल ही में डांस रिएलिटी शो ‘डांस प्लस 6’ के आने वाले एपिसोड काएक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है। इस रिएलिटी शो का प्रेमो सामने आया है।

इस प्रेमो पर गौर करे तो इसमे देखा जा सकता है।नीरज चोपड़ा ने ‘इश्क तेरा तड़पावे’ गाने पर डांस किया और इसके साथ ही वो शो की कैप्टन शक्ति मोहन को स्टेज पर सबके सामने प्रपोज दिखायी पड़ रहे हैं।
वीडियो में सुन सकते हैं कि ओलम्पिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा शक्ति मोहन से कह रहे हैं कि मेरी लाइफ में तो सबसे जरूरी जैवलिन है। मुझे बाकी कुछ ना इतना अच्छा खाना बनाना आता है और ना मैं ज्यादा टाइम दे सकता हूं। इसके बाद लोग भी ये सुनकर हैरान रह गए।
यह भी पढ़ें : महंत नरेन्द्र गिरी की मौत मामले में तीनों आरोपित CBI की रिमांड पर
यह भी पढ़ें : ममता बनर्जी ने चलाये बीजेपी पर तीखे तीर
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में उड़ाई गई जिन्ना की प्रतिमा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : यह जनता का फैसला है बाबू, यकीन मानो रुझान आने लगे हैं
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
