Sunday - 7 January 2024 - 9:27 AM

VIDEO : सिद्धू ने PM Modi की सुरक्षा में सेंध को क्यों बताया ड्रामा

जुबिली स्पेशल डेस्क

पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। इस मामले पर बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने आ गए है और लगाातर एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। हालांकि पंजाब के मुख्यमंत्री ने कल इसको लेकर अपनी सफाई पेश की थी।

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी इस पूरी घटना पर खेद प्रकट करते हुए कहा कि मुझे खेद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज फिरोजपुर जिले के दौरे के दौरान वापस लौटना पड़ा।

पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले पर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है और एक रैली के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पीएम साहब मैं पूछना चाहता हूं कि हमारे लोग दिल्ली में डेढ़ साल बैठे रहे। दिल्ली को लंगर खिलाते रहे। तब आपके किसी मीडिया ने कुछ नहीं बोला, लेकिन आपको 15 मिनट रुकना पड़ गया तो फिर आऊं, आऊं हो गई।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने यही नहीं रूके आगे कहा कि यह पंजाब के किसानों का बलबला है। आपने कहा था कि मैं किसानों की आय दोगुनी करूंगा। आपने दोगुनी आय तो क्या की, जो उनके पल्ले में था, वह भी छीन लिया। अब आप चाहे जो भी ड्रामे करो लोगों को इससे फर्क नहीं पड़ेगा।

 

यह भी पढ़ें :   PM security breach : बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने

यह भी पढ़ें :  ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद नोवाक जोकोविच का वीजा रद्द 

यह भी पढ़ें :  अब हिंदू महिलाओं के खिलाफ Telegram पर उगला जा रहा जहर

आपके लोग तस्वीरें लगाकर धन्यवाद दे रहे हैं कि काले कानून वापस ले लिए। आपने काले कानून वापस नहीं लिए हैं बल्कि हमने गले में अंगूठा डालकर ऐसा कराया है।

वहीं पंजाब में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक मामले में चन्नी सरकार बैकफुट पर आ गई है। अब चन्नी सरकार ने मोदी की सुरक्षा में हुई चूक की जांच के लिए हाई लेवल कमेटी गठित कर दी है।

यह भी पढ़ें : भारत में एक दिन में आए कोरोना के 90 हजार मामले, 325 की मौत 

यह भी पढ़ें :  सुप्रीम कोर्ट पहुंचा पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला

यह भी पढ़ें :  बिहार में इस शख्स ने ली कोरोना वैक्सीन की 11 डोज

खबरों के अनुसार, यह कमेटी अगले तीन दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इस हाई लेवल कमेटी में रिटायर्ड जस्टिस मेहताब सिंह गिल और प्रिंसिपल सेक्रटरी होम अफेयर्स ऐंड जस्टिस अनुराग वर्मा सदस्य होंगे। पंजाब सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक, कमेटी को अगले तीन दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपनी होगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com