Monday - 29 September 2025 - 7:25 PM

Video : देखें कैसे कप्तान सूर्यकुमार ने मोहसिन नकवी को दिखाया आईना

जुबिली स्पेशल डेस्क

दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया।

लेकिन मैच के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया, जब टीम इंडिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अध्यक्ष और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी व मेडल लेने से इनकार कर दिया। नाराज़ नकवी ट्रॉफी लेकर ही स्टेडियम से बाहर चले गए।

इस विवाद पर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एएनआई से कहा –“मैं इसे विवाद नहीं कहूंगा। असली ट्रॉफी वो है जब आप लोगों का दिल जीतते हैं। खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ और पर्दे के पीछे मेहनत करने वाले सभी लोग ही असली ट्रॉफी हैं। मैदान पर टीम का प्रयास ही हमारी सबसे बड़ी जीत है। बाकी जो मिलने वाली ट्रॉफी है, वो तो सिर्फ एक सिल्वरवेयर है।”

सूर्या ने कहा कि बिना कोई मैच हारे खिताब जीतना बेहद खास अहसास है। उन्होंने बताया कि जीत के बाद पूरी टीम ने रात को एक साथ जश्न मनाया और खूब मस्ती की।

टीम इंडिया की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए लिखा था “खेल के मैदान में ऑपरेशन सिंदूर, और नतीजा वही- भारत की जीत।”

इस पर सूर्यकुमार यादव ने कहा कि “बहुत अच्छा लगता है जब देश का नेता खुद फ्रंटफुट पर बैटिंग करता है। ऐसा लगा जैसे उन्होंने स्ट्राइक ली और रन बनाए।”

सूर्यकुमार यादव ने अपनी मैच फीस भारतीय सेना और पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों के परिवारों को समर्पित कर दी। उन्होंने कहा कि असली खुशी तभी होती है जब जीत को देश के वीरों के नाम किया जाए।

इस तरह एशिया कप 2025 की ट्रॉफी भले ही विवाद में उलझी रही, लेकिन सूर्यकुमार यादव और टीम इंडिया ने अपने प्रदर्शन और जज़्बे से करोड़ों भारतीयों का दिल जीत लिया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com