जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों काफी सुर्खियों में है। आलम तो यह है कि सोशल मीडिया पर उनकी फोटो और वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है।
उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सक्रिय रहती है। इतना ही नहीं उर्वशी रौतेला हर दिन कुछ न कुछ सोशल मीडिया पर पोस्ट करती है। सोशल मीडिया पर उनकी फोटो और वीडियो को देखने की होड़ मची रहती है।

अभी हाल में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हनी सिंह भी मौजूद नजर आ रहे हैं। इस दौरान फेमस अभिनेत्री उर्वशी रौतेला अपनी जैकेट घुमाकर फेंकती हुई नजर आ रही है।

इस वीडियो में हनी सिंह सांग लव डोज गा रहे हैं और अभिनेत्री उर्वशी रौतेला भी डांस करती दिखायी पड़ रही लेकिन अचानक से उन्होंने अपनी जैकेट घुमाकर फेंकी है।

बताया जा रहा है कि अभिनेत्री उर्वशी रौतेला यो यो हनी सिंह के साथ ‘लव डोज’ के सेकंड पार्ट में नजर आ सकती है। उर्वशी ने लिखा है- कि मेरा पहला स्ट्रेपटीज। किंग लेजेंड्री हनी सिंह ने हमारे आइकॉनिक गाने लव डोज से स्टेज में आग लगा दी है।

लव डोज पार्ट 2 शीघ्र आ रहा है। यो यो हनी सिंह – मैं क्या फेंकूं? उत्तर का जवाब कमेंट में दें। कुल मिलाकर लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं और बा-बार इस वीडियो को देख रहे हैं।
View this post on Instagram
बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला काफी कम फिल्मों में नजर आती है लेकिन सोशल मीडिया पर उनके वीडियो और फोटो जरूर वायरल होते हैं।
उन्होंने 2020 में फिल्म वर्जिन भानुप्रिया में काम किया था। इसके आलावा साल 2019 में फिल्म पागलपंती में नजर आ चुकी है। हालांकि ये फिल्में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
