जुबिली स्पेशल डेस्क
सलमान खान की को-स्टार और बिग बॉस की रनरअप रह चुकीं सना खान एक बार फिर सुर्खियों में है। उन्होंने हाल में बॉलीवुड छोडऩे का ऐलान किया था। सना खान के इस कदम से हर कोई हैरान था।
सना ने फिल्म इंडस्ट्री छोडऩे और मजहब की राह पर चलने की बात कही थी। इस वजह से उस समय काफी सुर्खियों में रही लेकिन अब उन्होंने गुजरात के मौलाना मुफ्ती अनस से शादी कर सबको हतप्रभ कर दिया है।
सना खान ने अपनी शादी की सूचना खुद दी है और फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सबको एक बार फिर चौंका डाला है।
इस वीडियो पर गौर करे तो सना खान और मुफ्ती अनस व्हाइट कलर पोशाक में नजर आ रहे हैं। इस दौरान सना खान केक भी काटती दिखायी पड़ रही है।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर सना खान की यह फोटो और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उन्हों खूब बधाइयां दे रहे हैं। वीडियोज में आप देख सकते हैं कि सना ने हिजाब के साथ वाइट एम्ब्रायडरी ड्रेस पहन रखी है, जबकि मुफ्ती अनस ने वाइट कुर्ता पैजामा पहना हुआ है।
सना खान ने इस वजह से छोड़ी थी फिल्म इंडस्ट्री
सना खान ने कुछ दिन पहले बॉलीवुड से किनारा किया था। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोडऩे की सूचना एक पोस्ट के माध्यम से दी थी। उन्होंने इस पोस्ट में बताया था कि आखिर क्यों वो फिल्म इंडस्ट्री छोड़ रही है।
यह भी पढ़े: माफिया बृजेश सिंह को इस मामले में लगा तगड़ा झटका
यह भी पढ़े: कांग्रेस में बढ़ी अंतर्कलह, कपिल सिब्बल ने उठाए आलाकमान पर सवाल
यह भी पढ़े: दवा कंपनियों पर ट्रंप ने लगाया बड़ा आरोप, कहा-चुनाव के दौरान…
यह भी पढ़े: भारतीय मूल के लॉर्ड मेघनाद देसाई ने ब्रिटेन की लेबर पार्टी से क्यों इस्तीफा दिया?
Sabr E Jameel Kya hai?
Tum azmaye ja rahe ho aur tumhara dil keh raha ho “Alhamdulillah” ♥️
.
.My new hijab 😁#sanakhan #thoughtoftheday pic.twitter.com/PkMRjUK1CH
— Saiyad Sana Khan (@sanaak21) August 4, 2020
उनकी पोस्ट में लिखा था कि यह जिंदगी असल में मरने के बाद की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए है, और वो इसी सूरत में बेहतर होगी, जब बंदा अपने पैदा करने वाले के हुकुम के मुताबिक जिंदगी गुजारे और सिर्फ दौलत और शोहरत को अपना मकसद ना बनाए।
https://twitter.com/sanaak21/status/1296806076868747266?s=20
बल्कि गुनाह की जिंदगी से बचकर इंसानियत की खिदमत करे। इसलिए मैं आज यह ऐलान करती हूं कि आज से ही मैं अपने शोबिज (फिल्म इंडस्ट्री) की जिंदगी को छोड़कर इंसानियत की खिदमत और अपने पैदा करने वाले के हुकुम पर चलने का पक्का इरादा करती हूं।
अब एक बार फिर उन्होंने शादी कर फैंस को चौंका डाला है।
https://twitter.com/sanaak21/status/1287398627615232005?s=20
उन्होंने बॉलीवुड में कई फिल्मों में अपना जलवा दिखाया है। उन्होंने दक्षिण भारतीय फिल्म में अभिनय, टीवी पर वाणिज्यिक और टेलीविजन रियलिटी शो किया है।