जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच गुरुवार को खेला जाएगा। यह मुकाबला लखनऊ में आयोजित होगा। इस मुकाबले से एक दिन पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय टीम की तैयारी के बारे में बताया है।
इस दौरान रोहित शर्मा ने तीनों फॉर्मेट्स में कप्तान बनाये जाने को लेकर कहा कि तीनों प्रारूपों में भारत की कप्तानी करते हुए बहुत अच्छा लग रहा है। तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम का कप्तान बनना एक अद्भुत एहसास है।
मुझे यह मौका मिला है, इसको लेकर बहुत खुश हूं। हमारे पास शानदार खिलाडिय़ों का एक जमावड़ा है। रोहित ने आगे कहा किहमारा ध्यान मैदान पर जाकर अपना शत प्रतिशत देने पर है। रोहित शर्मा ने उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को लेकर कहा कि यह वास्तव में मायने नहीं रखता है कि कोई गेंदबाज या बल्लेबाज उपकप्तान है। लेकिन हां, बुमराह के पास ग्रेट क्रिकेटिंग माइंड है। लीडरशिप रोल में आगे बढऩे का यह अच्छा रास्ता है।
💬 💬 "Keep scoring runs and the opportunity will arise."
Ahead of the @Paytm #INDvSL T20I series opener, #TeamIndia Captain @ImRo45 shares his message for all the batters playing in the ongoing #RanjiTrophy. 👍🏻 👍🏻 pic.twitter.com/Kz6ExofX4R
— BCCI (@BCCI) February 23, 2022
रोहित ने बताया-कौन होगा अगला कप्तान
पत्रकारों से बातचीत के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने केएल राहुल और पंत को भविष्य का कप्तान करार दिया है। उन्होंने कहा कि अगर आप जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और ऋ षभ पंत के बारे में बात करते हैं, तो इन लोगों को भारतीय क्रिकेट के लिए भविष्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। उन्हें नेतृत्व के संभावित दावेदार के रूप में भी देखा जाता है।
संजू सैमसन को मिल सकता है मौका
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में कई सीनियर खिलाडिय़ों को आराम दिया गया है। इनमें विराट कोहली, ऋ षभ पंत और शार्दुल ठाकुर शामिल है। वही, सुर्यक्युमार यादव, केएल राहुल और दीपक चाहर। ऐसे में युवाओं के लिए अच्छा मौका साबित हो सकती है श्रीलंका सीरीज।
संजू सैमसन को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच के लिए मौका दिया जा सकता है क्योंकि रोहित शर्मा ने कहा है कि संजू सैमसन में प्रतिभा है. जब भी हमने उन्हें बल्लेबाजी करते देखा है, उन्होंने ऐसी पारी खेली हैं जहां लोगों को आश्चर्य होता है कि कोई ऐसा कैसे खेल सकता है। उसके पास सफल होने के लिए कौशल ह। उसका बैकफुट खेल शानदार है।
युवाओं के लिए मौका होगी श्रीलंका सीरीज
रोहित शर्मा युवा खिलाडिय़ों के प्रदर्शन से काफी खुश है लेकिन सीनियर खिलाडिय़ों के चोटिल होने पर कहा कि मैं सीनियर खिलाडय़िों को चोटों से जूझते हुए देखना पसंद नहीं करता। मैं उस दौर से गुजर चुका हूं और मैं आपको बता सकता हूं कि वापसी करना आसान नहीं होता है। हमें उम्मीद है कि हम खिलाडिय़ों को रोटेट कर सकते हैं लेकिन मैं किसी के चोटिल होने की उम्मीद नहीं करता।