- भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह का जलवा
भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह इन दिनों हर जगह छाए हुए हैं। बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो राइज एंड फॉल में उनकी एंट्री ने शो की रौनक बढ़ा दी है। टीवी एक्टर्स और कॉमेडियंस के बीच पवन सिंह का अलग ही करिश्मा देखने को मिल रहा है।
इधर शो में पवन सिंह गर्दा उड़ा रहे हैं, तो उधर उनका नया गाना ‘नाच रे पतरकी’ रिलीज होते ही इंटरनेट पर धमाका कर चुका है।
गाने में दिखा दबंग अंदाज और रोमांस
PRA Films के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ ‘नाच रे पतरकी’ पवन सिंह के 2025 के सबसे चर्चित गानों में से एक बन गया है। इस गाने में उनका दबंग अंदाज और रोमांटिक टच दोनों ही देखने को मिलते हैं। वीडियो में उनके साथ नज़र आ रही हैं एक्ट्रेस श्वेता शर्मा, जिनके साथ उनकी हॉट केमिस्ट्री ने फैन्स का दिल जीत लिया है। दोनों के डांस मूव्स और रोमांस ने गाने को और भी खास बना दिया है।
फैन्स कर रहे तारीफ, व्यूज की बाढ़
रिलीज के कुछ ही घंटों में गाने को 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और यह तेजी से बढ़ रहे हैं। यही नहीं, गाना यूट्यूब ट्रेंडिंग लिस्ट में 29वें नंबर पर पहुंच गया है।
गाने के लिरिक्स राहुल यादव ने लिखे हैं, म्यूजिक दीपक दिलकश और प्रियांशु सिंह का है, जबकि आवाज़ दी है पवन सिंह और गोल्डी यादव ने।
पवन सिंह-हर जगह हिट
रियलिटी शो हो या म्यूजिक वीडियो, पवन सिंह अपने फैन्स को कभी निराश नहीं करते। उनका टशन और श्वेता शर्मा की अदाओं का ये कॉम्बिनेशन दर्शकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं। तो फैन्स, बताइए – क्या सही कहा कि पवन सिंह हर बार धमाका लेकर आते हैं?