Saturday - 20 September 2025 - 10:58 AM

वीडियो : “पापा, इ राहुल गांधी हमको CM फेस नहीं मानता है”….

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली । बिहार की सियासत में इस समय मुख्यमंत्री पद का चेहरा (CM Face) कौन होगा, इस पर घमासान छिड़ा है। राजद नेता तेजस्वी यादव के हालिया बयान के बाद बीजेपी ने उन पर तंज कसते हुए एआई जनरेटेड वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर साझा किया है। यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में क्या है?

इस एआई वीडियो में तेजस्वी यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव से शिकायत करते हुए कहते हैं:
“पापा, इ राहुल गांधी हमको सीएम फेस नहीं मानता है। सबके सामने बोलता भी नहीं है कि तेजस्वी ही महागठबंधन का सीएम दावेदार है।”

इसके बाद लालू यादव वीडियो में तुरंत राहुल गांधी को फोन लगाते हैं और कहते हैं:”ऐ राहुल जी, आप काहे नहीं हमरे बिटवा का नाम नहीं लेते हैं सीएम उम्मीदवार के लिए?” इसके जवाब में राहुल गांधी का रिएक्शन और लालू यादव का पलटवार भी दिखाया गया है।

 

बीजेपी का निशाना

बीजेपी ने इस वीडियो को साझा करते हुए तेजस्वी यादव और महागठबंधन पर कटाक्ष किया है। पार्टी का कहना है कि विपक्षी गठबंधन के अंदर ही सीएम उम्मीदवार को लेकर असमंजस बना हुआ है और कांग्रेस अब तक तेजस्वी यादव का चेहरा घोषित करने से बच रही है।

वायरल हो रहा वीडियो

बीजेपी द्वारा पोस्ट किया गया यह एआई वीडियो कुछ ही घंटों में हजारों व्यूज़ बटोर चुका है। इस पर यूज़र्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं। कुछ लोग इसे मनोरंजक बता रहे हैं, तो कई इसे राजनीति का नया हथियार मान रहे हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में तेजस्वी यादव ने कहा था कि महागठबंधन की ओर से उन्हें ही सीएम फेस बनाया जाना चाहिए। इस बयान पर कांग्रेस और महागठबंधन के अन्य दलों की चुप्पी ने अटकलों को और हवा दी। अब बीजेपी इस मुद्दे को भुनाने की पूरी कोशिश कर रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com