Thursday - 17 July 2025 - 12:39 PM

अखिलेश यादव और अनिरुद्धाचार्य महाराज की बातचीत का वीडियो वायरल, फिर भड़की राजनीति 

जुबिली न्यूज डेस्क 

लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का एक पुराना वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। यह वीडियो प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज के साथ हुई उनकी बातचीत का है, जिसमें अखिलेश यादव कथित तौर पर कहते नजर आ रहे हैं –“तुम्हारा रास्ता अलग, मेरा रास्ता अलग।”

इस बयान के वायरल होने के बाद कथावाचक ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि “वो मुसलमानों से तो ये बात नहीं कहेंगे, लेकिन मुझसे कह रहे हैं।” अब यह मामला एक बार फिर से राजनीति और धर्म को लेकर गर्माने लगा है।

कहां और कब की है यह मुलाकात?

यह वीडियो साल 2023 का बताया जा रहा है जब अखिलेश यादव आगरा से लौटते समय एक्सप्रेस वे पर अनिरुद्धाचार्य महाराज से मिले थे
दोनों के बीच चर्चा के दो मुख्य विषय थे:

  1. श्रीकृष्ण के नाम को लेकर विचार-विमर्श

  2. वर्ण व्यवस्था पर मतभेद

अनिरुद्धाचार्य महाराज का कहना है कि उन्होंने अखिलेश के सवालों का मन मुताबिक़ जवाब नहीं दिया, जिस पर अखिलेश ने कहा –”आपका रास्ता अलग है, मेरा रास्ता अलग है।”

अनिरुद्धाचार्य का बयान – “मुसलमानों से तो नहीं कहते अलग रास्ता”

इस वीडियो के वायरल होने के बाद अनिरुद्धाचार्य महाराज ने प्रतिक्रिया दी:“अगर कोई मां अपने बेटे से सवाल करे और बेटा उत्तर न दे पाए तो क्या मां कह देगी कि तेरा और मेरा रास्ता अलग है? अखिलेश जी मुख्यमंत्री रह चुके हैं, उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए। एक राजा को प्रजा से प्रेम करना चाहिए।”

उन्होंने सवाल उठाया कि“अखिलेश यादव मुझसे कहते हैं रास्ता अलग, लेकिन मुसलमानों से नहीं कहेंगे। उनसे कहेंगे कि जो तुम्हारा रास्ता है वही हमारा है।

राजनीतिक विवाद की आहट

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह विवाद धर्म और राजनीति के संवेदनशील मोर्चे पर असर डाल सकता है। आने वाले दिनों में:

  • विपक्ष इसे हिन्दू भावनाओं के अपमान से जोड़ सकता है।

  • समाजवादी पार्टी पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप फिर से उभर सकता है।

  • जाति और धर्म आधारित बयानबाज़ी से प्रदेश की राजनीति गर्म हो सकती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com