जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल उनको नेट प्रैक्टिस के दौरान अचानक से उनके सिर पर गेंद लगी है। जिसके बाद उनको अस्तपाल लाया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बतायी जा रही है। ये मामला बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान हुआ है।
स्थानीय मीडिया की माने तो बांग्लादेश प्रीमियर लीग की अपनी टीम कोमिला विक्टोरियंस के साथ अभ्यास कर रहे थे। बताया जा रहा है कि बल्लेबाज लिट्टन दास के एक शॉट सीधे मुस्तफिजुर के सिर पर जा लगा है।

बताया जा रहा है कि उस वक्त हुआ जब लिट्टन बगल के नेट पर बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे। तभी उन्होंने एक शॉट मारा, जिसके बाद गेंद सीधा मुस्तफिजुर के सिर पर आ लगी। गेंद लगने के बाद उनका सिर से खून निकलने लगा।
इसके बाद आनन-फानन में उनको अस्पताल लाया गया है और चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। मुस्तफिजुर का पहले तो मैदान पर ही लगे स्टैंडबाय एंबुलेंस में उनका इलाज किया गया और उनको अस्पताल लाया गया है।
हालांकि अच्छी बात ये हैं कि को उनको हादसे में कोई अंदरूनी चोट नहीं आई है। बता दें कि वो एक गेंदबाज है और हादसे के वक्त हेलमेट नहीं पहन रखी थी क्योंकि वो गेंदबाजी का अभ्यास करने वाले थे और जब उनका स्कैन किया गया तो पता चला है कि को हादसे में कोई अंदरूनी चोट नहीं आई है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
