जुबिली स्पेशल डेस्क
मेक्सिको के मध्य हिस्से में एक दर्दनाक विमान हादसा सामने आया है। आपातकालीन लैंडिंग की कोशिश कर रहा एक छोटा निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, जबकि प्रशासन ने तत्काल राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया।
औद्योगिक क्षेत्र में हुआ हादसा
मेक्सिको स्टेट सिविल प्रोटेक्शन कोऑर्डिनेटर एड्रिन हर्नांडेज के मुताबिक, दुर्घटना सैन मातेओ अतेन्को इलाके में हुई। यह क्षेत्र टोलुका एयरपोर्ट से करीब पांच किलोमीटर और मेक्सिको सिटी से लगभग 50 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है। विमान अकापुल्को से उड़ान भरकर टोलुका की ओर आ रहा था।

फुटबॉल मैदान पर उतरने की थी कोशिश
जानकारी के अनुसार, विमान तकनीकी समस्या के चलते एक नजदीकी फुटबॉल मैदान पर आपात लैंडिंग करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान वह पास की एक व्यावसायिक इमारत की लोहे की छत से टकरा गया। टक्कर के तुरंत बाद विमान में भीषण आग लग गई, जिससे आसपास के इलाके में दहशत फैल गई।
विमान में थे 10 लोग सवार
अधिकारियों के मुताबिक, विमान में आठ यात्री और दो क्रू मेंबर सवार थे। हादसे के कई घंटे बाद तक सात शव बरामद किए जा सके थे, जबकि अन्य लोगों की तलाश और पहचान की प्रक्रिया जारी है।
130 लोगों को सुरक्षित निकाला गया
दुर्घटना के बाद दमकल और बचाव दल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। सैन मातेओ अतेन्को की मेयर आना मुनिज ने बताया कि आग की गंभीरता को देखते हुए आसपास के करीब 130 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
इलाका सील, जांच शुरू
प्रशासन ने एहतियातन पूरे इलाके को सील कर दिया है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। विमान तकनीकी खराबी का शिकार हुआ या किसी अन्य वजह से दुर्घटना हुई, इसकी पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगी।
A Cessna Citation 3 crashed while attempting a go around, in Toluca, Mexico , 10 people dead, including crew.
Investigation is underway… pic.twitter.com/gzrAExEZ44
— Aviation Daily (@aeroworldx) December 15, 2025
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
