Wednesday - 10 January 2024 - 11:11 AM

Video: लंपी वायरस ने मचाई तबाही, 57 हज़ार गायों की मौत, देखें वीडियो

जुबिली न्यूज डेस्क

Lumpy Virus: लंपी वायरस अपना कहर इस कदर ढ़ाह रहा है कि देश के कई राज्यों में तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. देश के कई राज्यों में शवों को दफनाने के लिए जगहें कम पड़ रही हैं।  एक रिपोर्ट के मुताबिक पूरे देश में इस वायरस से तकरीबन 57, 000 गायों की मौत हो चुकी है. इनमें से सबसे ज्यादा 37 हजार मौतें राजस्थान में दर्ज की गई है.

इन राज्यों में तबाही का मंज़र

बता दे कि केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने बताया कि गुजरात, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित 6-7 राज्यों में लंपी वायरस फैल चुका है. आंध्र प्रदेश में भी कुछ मामले दर्ज किए गए हैं. स्थिति पर नजर रखी जा रही है. राज्यों के लिए लगातार केंद्र एडवायजरी भी जारी कर रहा है.

 महामारी घोषित करने की मांग

वहीं हिमाचल प्रदेश में भी इस बीमारी का प्रसार हो चुका है.  राज्य में 2,309 गायों की मौत हो चुकी है. 55, 700 गायों को ये वायरस संक्रमित कर चुका है. हिमाचल प्रदेश के 12 में से नौ जिलों में इससे जुड़े मामले सामने आए हैं. यहां के पशुपालकों ने इस बीमारी को महामारी घोषित करने की मांग की है.

जानें लंपी वायरस के बारें में

लंपी वायरस पशुओं में पाया जाने वाला एक खतरनाक वायरस है. यह मक्खियों और मच्छरों की कुछ प्रजातियों और टिक्स द्वारा एक पशु के शरीर से दूसरे पशु के शरीर तक यात्रा करता है. लंपी वायरस से संक्रमित पशुओं को तेज बुखार आने के साथ ही उनकी भूख कम हो जाती है. इसके अलावा चेहरे, गर्दन, थूथन, पलकों समेत पूरे शरीर में गोल उभरी हुई गांठें बन जाती हैं. साथ ही पैरों में सूजन, लंगड़ापन और नर पशु में काम करने की क्षमता भी कम हो जाती है. कई बार पशुओं की मौत भी हो जाती है.

ये भी पढ़ें-गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूबने से यूपी-हरियाणा में 15 की मौत, बच्चे भी शामिल

ये भी पढ़ें-कच्ची शराब पीने से पांच लोगों की मौत, मचा हड़कंप

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com