जुबिली स्पेशल डेस्क
मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बन गई है लेकिन वहां पर शिवराज सिंह चौहान को बीजेपी ने सीएम नहीं बनाया है बल्कि एक नये चेहरे को वहां पर सीएम बनाया गया है।
हालांकि चुनाव में मिली जीत का पूरा श्रेय शिवराज सिंह को दिया जा रहा था। ऐसे में उम्मीद थी कि उनको ही सीएम बनाये जायेगा लेकिन बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने चौंकाते हुए मोहन यादव को सीएम के तौर पर पेश किया है। शिवराज के सीएम न बनने पर वहां की स्थानीय जनता में काफी निराशा है।
खासतौर पर महिलाओं को उम्मीद थी कि वही सीएम बनेंगे लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो उनके सीएम न बनने पर दुख जाहिर कर रही हैं। राज्यभर में युवा उन्हें ‘मामा’ तो महिलाएं ‘भाई’ कहती हैं लेकिन उनके सीएम न बनने की खबर से वो काफी निराश है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि विदिशा में महिलाएं शिवराज से लिपटकर रोने लगी। इसे देखकर शिवराज भी अपने आंसू नहीं रोक पाए।
शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को विदिशा पहुंचे थे। इस दौरान वहां पर बड़ी संख्या में महिलाए भी मौजूद थी और इसी दौरान महिलाएं उनसे लिपटकर रोने लगीं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ महिलाएं शिवराज से लिपटकर रोने लगीं. इसे देखकर शिवराज भी भावुक हो गए।
वे अपने आंसू पोछते दिखे. इस दौरान कुछ महिलाएं चिल्ला रही थीं, ‘भैया आप क्यों चले गए…, मामा जी वापस आना, अपनी बहनों के लिए वापस आना।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
