जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। आईपीएल का मौजूदा सीजन एक बार रोमांचक हो गया है। इस सीजन में खूब चौके और छक्के लग रहे है और स्कोर बोर्ड बड़े बड़े स्कोर देखने को मिल रहे हैं। इतना ही हर दिन आपको एक नया स्टार देखने को मिल रहा है। कभी बल्लेबाज तो कभी गेंदबाज अपने प्रदर्शन से दुनिया जीतने का हौसला दिखा रहे है।
कल रात कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिला लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस मैच को आसानी से जीत लिया।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 20 ओवर में 272 रन बनाकर दिल्ली कैपिटल्स को इस मैच से बाहर कर दिया। इस मैच में कोलकाता के बल्लेबाजों ने 18 छक्के लगाए।।इस मैच में दिल्ली की टीम के गेंदबाज पूरी तरह से बेहाल नजर आए। हालांकि इन मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल ईशांत शर्मा ने मैच में ऐसी गेंद डाली कि बल्लेबाज आंद्रे रसेल भी उनके लिए ताली बजाने पर मजबूर होना पड़ा।
जिस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों ने 18 छक्के के साथ केकेआर के खिलाड़ियों ने 22 चौके भी लगाए हो आप सोच सकते है कि गेंदबाजों का क्या हाल होगा। उसी मैच में दिल्ली के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की लोग तारीफ करते हुई उनको सलाम कर रहे है।ई शांत शर्मा ने इस मैच में 3 ओवर में 43 रन लुटाए लेकिन उनकी एक गेंद ने सनसनी मचा दी. ईशांत शर्मा ने ये गेंद 20वें ओवर में फेंकी और इसे आईपीएल 2024 की सबसे खतरनाक गेंद कहा जा सकता है।
इस मैच में रसेल ने खूब रनो की बारिश को और फिर उनकी एक गेंद जिसका उनके पास कोई जवाब नहीं था. ईशांत शर्मा ने रसेल को बेहतरीन यॉर्कर फेंकी. गेंद खेलते हुए रसेल पूरी तरह क्रैंप हो गए और इस दौरान उनके विकेट उड़ गए. रसेल गेंद को खेलते हुए जमीन पर भी गिर गए।।सोशल मीडिया उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
https://twitter.com/IPL/status/1775553221253349492?s=19
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
