जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा समय में सोशल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में सोशल मीडिया के माध्यम से लोग एक दूसरे से जुड़े रहते हैं।
सोशल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है। हालांकि कुछ लोग सोशल मीडिया के सहारे रातों-रात स्टार बन जाते हैं।
दरअसल ऐसे लोग सोशल मीडिया पर कोई वीडियो पोस्ट कर स्टार बन जाते हैं। ऐसे ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि नशे में धुत लड़कियों का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड से इन लोगो ने अभद्रता की और इसके बाद दो को गिरफ्तार किया गया है।
इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि नशे में धुत्त लड़कियों ने गार्ड से बदसलूकी की। नोएडा के फेस 3 क्षेत्र स्थित सेक्टर 121 अजनारा होम्स सोसाइटी में शुक्रवार देर रात शराब के नशे में धुत तीन महिलाओं ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया। उन्होंने एक सिक्योरिटी गार्ड से अभद्रता की।
ये भी पढ़ें-Video :पहले पकड़े हाथ फिर खींचा बाल उसके बाद जो हुआ …
ये भी पढ़ें-जोहोर कप : भारतीय टीम की कमान UP के उत्तम को, देखें पूरी डिटेल
‘ये भी पढ़ें-लड़की को लिफ्ट मांगना पड़ा भारी, रेप करने के बाद किया ये काम…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो पर गौर करे तो इसमें देखा जा सकता है कि एक महिला ने गार्ड का कॉलर पकड़ लिया और जमकर उससे बहस कर रही है। इसके बाद पुलिस ने गार्ड की शिकायत पर तीन महिलाओं के खिलाफ एनसीआर दर्ज की है। पुलिस जांच में पता चला है कि पीडि़त ने कार पर सोसाइटी का स्टीकर न होने पर महिलाओं को गेट पर रोका था।
Another case from Noida!!
Drunk girl misbehaved with security guard in Ajnara Homes Society of Sector 121, Noida.PS: No action against this girl.
Instead the security guard is being harassed by police.
Why ?? @myogiadityanath@noidapolice pic.twitter.com/ypBD0WGoj2— Barkha Trehan 🇮🇳 / बरखा त्रेहन (@barkhatrehan16) October 8, 2022