जुबिली स्पेशल डेस्क
बॉलीवुड की धमक भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में देखने को खूब मिलती है। हालांकि बॉलीवुड में काम करने वाले कलाकार साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर भोजपुरी सिनेमा में अपना दम-खम दिखाते हैं लेकिन उनको असली पहचान बॉलीवुड से भले ही मिलती। हालांकि हाल के दिनों में देखा गया है कि इन कलाकारों ने सिनेमा में खूब नाम कमाया है।
अब हालात पूरी तरह से बदले हुए नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड में अगर कोई कलाकार नहीं चला है तो वो साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो जाता है और अब ठीक उसी तरह भोजपुरी सिनेमा के सहारे वो अपना अलग मुकाम बनाने में कामयाब रहता है।

हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के साथ-साथ भोजपुरी सिनेमा को भी लोगों ने हाथों-हाथ लिया है । इसका ताजा उदाहरण है भोजपुरी सिंगर और एक्टर रितेश पांडे और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह। दोनों का जादू सोशल मीडिया पर इस समय देखने को मिल रहा है।

उनकी खूबसूरती, गायिकी और अदायगी को लेकर भोजपुरी सिनेमा में अलग तरह से देखा जा रहा है। दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस जोड़ीने इंटरनेट पर सनसनी फैला डाली है।
इस गाने के बोल हैं-‘जब सेज पे करोगे प्यार’ में दोनों एकदम छा गए है। दोनों ने इस गाने में रोमांस का तडक़ा लगाया है और यूट्यूब चैनल पर अभी तक साढ़े तीन मिलियन व्यूज आ चुके हैं और लोग अब भी इसे खूब देख रहे हैं।
बता दे कि भोजपुरी फिल्मों की सुपरस्टार और टीवी एक्ट्रेस एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल अपनी दिलकश अदाओं से लोगों को अपना दीवाना बनाती नजर आ रही है।
सोशल मीडिया पर उनका जादू एक बार फिर चलता दिख रहा है। उन्होंने हाल में ही अपनी ग्लैमरस फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट कर एक बार फिर पारा बढ़ा दिया है। फोटो पर गौर करे तो वो बला की खूबसूरत नजर आ रही है।
https://youtu.be/78oeinuIuhM
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
