जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। सोशल मीडिया पर इन दिनों बिहार के डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो को देखने से एक बात तो साफ हो गई है कि तेजस्वी यादव का खेलों के प्रति लगाव ज्यादा है। दरअसल बिहार के डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव इन दिनों बैडमिंटन में भी अपना दम-खम दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।
अभी तक वो क्रिकेट के अच्छे खिलाड़ी माने जाते थे लेकिन बैडमिंटन भी उनको अच्छा खासा आता है। इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली की फ्रेंचाइजी का हिस्सा रह चुके तेजस्वी यादव खेल के मैदान पर पसीना बहाते नजर आ जाते है।

बुधवार को बिहार के डिप्टी सीएम बैडमिंटन कोर्ट पर नजर आए। उन्होंने ट्वीट करके यह जानकारी दी। तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा, कि बिहार की बेटी, बहुमुखी प्रतिभा की धनी बॉलीवुड सिने स्टार नीतू चंद्रा ने साथ में बैडमिंटन खेला।
बिहार की बेटी, बहुमुखी प्रतिभा की धनी बॉलीवुड सिने स्टार @nituchandra जी ने साथ में बैडमिंटन खेला।
जीवन में खेल के महत्व को कम नहीं माना जा सकता। खेल शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के साथ-साथ हमारा व्यक्तित्व व चरित्र निर्माण एवं नेतृत्व क्षमता और टीम भावना विकसित करता है। pic.twitter.com/gKIIRK7gD7
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 22, 2023
जीवन में खेल के महत्व को कम नहीं माना जा सकता. खेल शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के साथ-साथ हमारा व्यक्तित्व व चरित्र निर्माण एवं नेतृत्व क्षमता और टीम भावना विकसित करता है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
