जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा समय में सोशल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में सोशल मीडिया के माध्यम से लोग एक दूसरे से जुड़े रहते हैं।
सोशल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है। हालांकि कुछ लोग सोशल मीडिया के सहारे रातों-रात स्टार बन जाते हैं।
दरअसल ऐसे लोग सोशल मीडिया पर कोई वीडियो पोस्ट कर स्टार बन जाते हैं। मौजूदा वक्त में किसी भी घटना का वीडियो वायरल हो जाता है।
चाहे वो खेल के मैदान का हो या फिर राजनीतिक के क्षेत्र का हो। आज हम एक और ताज़ा VIDEO लेकर आए है। ये वीडियो है न्यूयॉर्क का बताया जा रहा है जहा लाइव टीवी पर महिला एंकर ने किया तलाक का ऐलान कर दिया। इस दौरान हर कोई हैरान रह गया है।महिला ने ये अनाउंसमेंट तब की जब शो के होस्ट ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें पति से Valentine’s Day पर कुछ मिल रहा है।
डेली मेल की माने तो , महिला का नाम जूली बंडारेस (Julie Banderas) है। 49 साल की जूली न्यूयॉर्क स्थित फॉक्स न्यूज चैनल में एंकर हैं. बीते दिन उन्होंने एक पोस्ट किया।
इसमें उन्होंने लिखा- आज रात 11 बजे शो के अंत में मेरी एक छोटी सी अनाउंसमेंट है. इस पोस्ट के बाद शो के अंत में जूली ने अपने तलाक की घोषणा कर दी।
https://twitter.com/justinbaragona/status/1623920536542916610?s=20&t=-qqAotB9BHiEoRO2PqgpDw
सोशल मीडिया पर उसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।वीडियो में देखा सकते है कि जूली ने ये अनाउंसमेंट तब की जब शो के होस्ट ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें पति से Valentine’s Day पर कुछ मिल रहा है। इसके जवाब में जूली ने लाइव टीवी पर कहा- ठीक है, मैं तलाक ले रही हूं। अब मैं आगे बढ़ने जा रही हूं।
आप सभी का धन्यवाद. यही ब्रेकिंग न्यूज थी. इतना ही नहीं जूली ने वैलेंटाइन्स डे को ‘मूर्खतापूर्ण’ और ‘हास्यास्पद’ भी बताया।