Friday - 5 September 2025 - 10:00 AM

लेडी DSP पर बरसे अजित पवार, VIDEO वायरल

जुबिली स्पेशल डेस्क

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और सोलापुर जिले के माढा तालुका की डिप्टी एसपी अंजना (अंजली) कृष्णा के बीच हुई फोन और वीडियो कॉल की बातचीत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है।

इस वीडियो में अजित पवार, डिप्टी एसपी को मुरुम उत्खनन की कार्रवाई रोकने का आदेश देते नजर आ रहे हैं। पवार ने आदेश न मानने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी। यह मामला 1 सितंबर का बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, माढा तालुका के कुरडू गांव में सड़क निर्माण के नाम पर अवैध मुरुम उत्खनन हो रहा था। इसकी शिकायत मिलने पर डिप्टी एसपी अंजना कृष्णा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं।

कार्रवाई के दौरान स्थानीय कार्यकर्ता बाबा जगताप ने अजित पवार को फोन लगाया और अंजना कृष्णा से बात करवाई।

कॉल पर पवार ने कहा -“मैं उपमुख्यमंत्री बोल रहा हूं, आप तुरंत कार्रवाई रोकिए और वहां से हट जाइए। आप अपने वरिष्ठ अधिकारी को बता दीजिए कि कॉल मेरे तरफ से आया है।” इस पर अंजना कृष्णा ने जवाब दिया कि उन्हें कॉल की पुष्टि चाहिए। इस पर पवार ने धमकी भरे लहजे में कहा – “मैं तुझ पर एक्शन लूंगा।” इसके बाद उन्होंने वीडियो कॉल कर चेहरा दिखाया और कार्रवाई रोकने का दबाव डाला।

इस घटना के दौरान गांव में अफरा-तफरी मच गई और पवार समर्थकों ने अधिकारियों से गाली-गलौज भी की। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी पर कार्रवाई नहीं हुई है।

कौन हैं डीएसपी अंजना कृष्णा?

2023 बैच की आईपीएस अधिकारी अंजना कृष्णा वर्तमान में करमाला तहसील में डीएसपी के पद पर तैनात हैं। मूल रूप से केरल के तिरुवनंतपुरम की रहने वाली अंजना साधारण परिवार से आती हैं। उनके पिता कपड़ों की छोटी दुकान चलाते हैं और मां कोर्ट में टाइपिस्ट हैं।

उन्होंने गणित में स्नातक करने के बाद यूपीएससी 2022 में AIR-355 रैंक हासिल कर सफलता पाई। अपनी ईमानदारी और सख्त रवैये की वजह से लोग अब उन्हें ‘लेडी सिंघम’ कहकर संबोधित कर रहे हैं।

https://x.com/ManojSh28986262/status/1963692274384314487

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com