जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका मोड़ इलाके से एक बेहद खौफनाक घटना सामने आ रही है। स्थानीय मीडिया की माने तो यहां पर एक स्कूली छात्रा पर बाइक सवार दो लडक़ों ने तेजाब फेंक दिया। पूरी घटना बुधवार सुबह करीब नौ बजे की बतायी जा रही है।
आनन-फानन में छात्रा को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी स्थिति बेहद नाजुक बतायी जा रही है। डॉक्टरों की एक टीम उसका इलाज कर रही है लेकिन फायदा नहीं होने पर उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और फुटेज अब सोशल मीडिया में वायरल भी हो गई है। वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने ट्वीट कर घटना की निंदा की और आरोपियों की कड़ा एक्शन लेने के लिए दिल्ली पुलिस से मांग की है।
देश की राजधानी में दिन दहाड़े एक स्कूली बच्ची पर 2 बदमाश दबंगई से तेज़ाब फेंककर निकल जाते हैं… क्या किसी को भी अब क़ानून का डर है ? क्यों तेज़ाब पर बैन नहीं लगाया जाता ? SHAME pic.twitter.com/kaWWQYey7A
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) December 14, 2022
स्वाती मालीवाल ने लिखा, कि द्वारका मोड़ के पास एक स्कूली छात्रा पर तेजाब फेंका गया। हमारी टीम पीडि़ता की मदद के लिए अस्पताल पहुंच रही है। बेटी को इंसाफ दिलाएंग । दिल्ली महिला आयोग सालों से देश में तेजाब बैन करने की लड़ाई लड़ रहा है।
दिल्ली के द्वारका मोड़ इलाके में एक स्कूली छात्रा पर बाइक सवार दो लड़कों ने तेजाब फेंक दिया. pic.twitter.com/X5ZIXGEsVS
— Asheesh Kumar Mishra (@Asheesh17604450) December 14, 2022
कब जगेंगी सरकारें?” स्वाती मालीवाल ने कहा कि हम दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर रहे हैं और इन दो लडक़ों को तुरंत गिरफ्तार करने की जरूरतहै।
पुलिस ने इस पूरे मामले पर मीडिया को बताया है कि पीएस मोहन गार्डन इलाके में एक छात्रा पर तेजाब फेंकने की घटना के संबंध में सुबह करीब नौ बजे पीसीआर कॉल आई। फोन पर बताया कि 12वीं कक्षा की एक छात्रा पर सुबह करीब 7:30 बजे दो बाइक सवार लडक़ों ने तेजाब फेंक दिया है।
घटना के वक्त छात्रा अपनी छोटी बहन के साथ थी। छोटी बहन ने बताया कि दो बाइक सवार लडक़े उनके परिचय के है। एक को हिरासत में लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है इसके साथ ये भी बताया है कि पुलिस ये भी पता कर रही है कि आरोपियों ने ये तेजाब आखिर कहा से हासिल किया। पुलिस की कोशिश ये पता चल सके कि ये तेजाब कहा से खरीदा गया था।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
