जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री आशुतोष टंडन के परिवार को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। दरअसल योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री आशुतोष टंडन के परिवार पर दहेज प्रताडऩा का गम्भीर आरोप लगा है।
ये आरोप किसी और ने नहीं बल्कि आशुतोष टंडन के भाई की पुत्रवधु ने लगाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है और योगी और मोदी से मदद की गुहार लगायी है।
ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा है कि मैं दिशा टंडन, पौत्र-वधू लालजी टंडन, को कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन के परिवार द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। मेरा मुकदमा नहीं दर्ज हो पा रहा है।

मा.मोदी जी मा.योगी जी मुझ अबला की पुकार सुने
कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन व उनका पूरा परिवार दहेज के लिए मुझे प्रताड़ित कर रहा है। मेरा मुकदमा नहीं दर्ज हो पा रहा है।.@PMOIndia @myogiadityanath @sengarlive @AbpGanga @AmitShah @rajnathsingh @sunilbansalbjp @JPNadda @lkopolice pic.twitter.com/q9J8t7GOQ7— Disha Tandon (@DishaTandon6) January 1, 2022
वीडियो में दिशा ने आगे कहा है कि इसकी शिकायत मैंने कई जगह कराने की कोशिश की लेकिन आशुतोष टंडन के पद पर होने के कारण मेरी कहीं सुनवाई नहीं हुई।
उन्होंने अपना दर्द सोशल मीडिया पर बया करते हुए पीएमओ इंडिया, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और लखनऊ पुलिस को टैग किया है और मदद की गुहार लगाया है।
मध्य प्रदेश के राज्यपाल रहे लालजी टंडन की पौत्र वधू दिशा टंडन ने शनिवार को एक वीडियो व पत्र जारी करते हुए इस मामले का खुलासा किया।
कौन है आशुतोष टंडन
आशुतोष टंडन उतर प्रदेश में बीजेपी के जाने माने चेहरा माने जाते है। मौजदा समय में यूपी सरकार में नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री हैं। वे भाजपा से लखनऊ पूर्व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं। वे वरिष्ठ नेता रहे लालजी टंडन के बेटे हैं और 2013 में लखनऊ पूर्व सीट पर हुए उप-चुनाव में जीत हासिल करके पहली बार विधानसभा पहुंचे थे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
