जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार में इस वक्त राजनीतिक सरगर्मी लगातार बढ़ रही है। यहां पर बीजेपी सरकार के खिलाफ हमलावर है और नीतीश सरकार को लगातार घेर रही है तो दूसरी ओर नीतीश सरकार भी बीजेपी को तगड़ा जवाब दे रही है।
इस बीच गुरुवार को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पटना पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। इतना ही नहीं इस लाठीचार्ज में बीजेपी के एक नेता की मौत की खबर है।
बीजेपी नेता की मौत से पार्टी। राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने ट्वीट कर बताया कि बिहार पुलिस के लाठीचार्ज में जहानाबाद जिले के जनरल सेक्रेटरी विजय कुमार सिंह की मौत हो गई है।
इसके साथ ही न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा कि हमारा एक कार्यकर्ता विजय कुमार सिंह, जो जहानाबाद का जिला महामंत्री है, उसकी मृत्यु हो गई है।

इस दौरान उन्होंने साफ कहा कि पुलिस द्वारा उसकी बहुत बुरी तरह से पिटाई की गई थी। हम पुलिस पर हत्या का मुकदमा दर्ज करेंगे। इस दौरान सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि ये सबकुछ उनके इशारे पर किया गया है।
उन्होंने बताया कि 50 हजार लोग शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे। ना कोई तोडफ़ोड़ थी और ना ही हिंसा थी। उसके बाद आंसू गैस के गोले छोड़े गए, लाठीचार्ज किया गया।
उन्होंने कहा कि दो दर्जन से ज्यादा हमारे कार्यकर्ता घायल हो गए हैं। इन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। स्थानीय मीडिया ने बताया कि पुलिस लाठीचार्ज में घायल होने के बाद विजय कुमार को आनन-फानन में अस्पताल लाया गया लेकिन उनको वहां पर बचाया नहीं जा सका। डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पूरी घटना डाक बंगला चौराहे के पास की बतायी जा रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
