जुबिली स्पेशल डेस्क
छत्तीसगढ़। सोशल मीडिया पर अक्सर कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है। छत्तीसगढ़ का ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि इस वीडियो को देखने के बाद पुलिस भी एक्शन में आ गई और पूरे मामले की जानकारी के बाद बड़ा एक्शन लिया है।
अब सवाल है कि आखिर वीडियो में ऐसा क्या है जिसको देखने के बाद पुलिस ने मामले की गम्भीरता को समझा है। दरअसल मामला भाजपा पार्षद से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार से भाजपा पार्षद का चप्पलों से पिटाई का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला
छत्तीसगढ़ से मिली जानकारी के अनुसार आरोप है कि, भाजपा पार्षद ने अपने दोस्त की पत्नी को ही सेक्स का ऑफर दिया था। इसके बाद महिला को इस पर इतना ज्यादा गुस्सा आया कि उसने पार्षद को चप्पल से जमकर पीटा है।

इस दौरान किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो कैमरे में कैद कर लिया और फिर बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। इसके बाद मामला तब और आगे बढ़ गया जब महिला के कूटने के बावजूद पार्षद सुधरा नहीं और फिर उसने कुछ दिन महिला को इसी तरह का ऑफर देते हुए दोबारा संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा।
पढ़ें : भारत में एक दिन में एक करोड़ कोरोना टीका लगने पर WHO ने क्या कहा?
पढ़ें : …तो कुर्सी बचाने में कामयाब हो ही गए सीएम बघेल!
इसके बाद भी बीजेपी नेता की बेशर्मी नहीं रुकी और वह फिर से अपने दोस्त की पत्नी के पीछे पड़ गया और मैसेज भेजने लगा। इसके बाद तो महिला का गुस्सा सातवें आसमान जा पहुंचा और उसने आनन-फानन में सोमवार 23 अगस्त को डंडा लेकर पार्षद के कार्यालय आ धमकी और वहां पर जमकर बवाल किया लेकिन वहां पार्षद ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर महिला की पिटाई कर दी।
पढ़ें : कई मरीजों में एक साल तक रहता है कोरोना का लक्षण : शोध
पढ़ें : सिद्धू ने अपनी पार्टी को धमकाते हुए कहा-ईंट से ईंट बजा देंगे, देखें Video
पढ़ें : गिरफ्तारी के बाद ट्विटर इंडिया पर TOP में ट्रेंड हुए पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उधर पुलिस को इस पूरी घटना की जानकारी हुई तो उसने फौरन बड़ा एक्शन लेते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन पार्षद अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
वीडियो में क्या है
वीडियो को अगर देखा जाये तो इसमें महिला बीजेपी पार्षद को कुछ बोल रही है तभी किसी ने उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया है। इसपर महिला कहती है बना वीडियो। इसके बाद पार्षद महिला को कुछ इशारा करता है। इसके बाद महिला ने कहा कि चुप रह…अंगुली किसे दिखा रहा है…एक दूंगी खींचकर
तब वहां वीडियो बना रहा एक शख्स कहता है कि मारकर दिखा। इसके बाद महिला साथ में लाए डंडे का पकड़ती है और फिर पार्षद को डंडे से मारने लगती है। चार डंडे पड़ते ही पार्षद डंडे को छुड़ाकर गाली देते हुए महिला को पीटने लगता है।
वहीं वीडियो बना रहे शख्स कहता है कि बहुत बढ़िया…एक नंबर…इतने में उस का साथी भी दूसरी महिला को बाल घसीट-घसीट कर मारने लगता है।
Video – 1
https://twitter.com/IamKalyanRaksha/status/1431165713641705472?s=20
Video -2
https://twitter.com/IamKalyanRaksha/status/1431166044048003072?s=20
कुल मिलाकर इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि कुछ लोगों को इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
