जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। कांग्रेस को छोडक़र अशोक चव्हाण ने मंगलवार को कमल का फूल थाम लिया है। दरअसल उन्होंने कल ही कांग्रेस छोड़ी थी और उसके अगले दिन यानी आज बीजेपी में शामिल हो गए है।
उनके शामिल होने के मौके पर देवेंद्र फडनवीस ने दिल खोलकर उनका स्वागत किया। अशोक चव्हाण को बीजेपी अध्यक्ष ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई है। उनके अलावा अमर राजुरकर ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है।
इस मौके पर फडणवीस ने कहा दो बड़े नेताओं के बीजेपी शामिल होने से बीजेपी और मजबूती होगी। उन्होंने कहा कि बिना किसी शर्त अशोक चव्हाण ने भाजपा ज्वाइन किया है।
उन्होंने किसी पद की मांग नहीं की है, जल्द ही उनके साथ कांग्रेस के हज़ारों कार्यकर्ता बीजेपी जॉइन करेंगे। उनके आने से लोकसभा चुनाव में फ़ायदा होगा।
वही अशोक चव्हाण ने इस मौके पर कहा कि विरोधी पार्टी में रहते हुए भी बीजेपी नेताओं ने मुझ पर प्यार लुटाया है। मैंने हमेशा विकास और सकारात्मक राजनीति की है। मैने कांग्रेस में ईमानदारी से काम किया है और अब बीजेपी में भी ईमानदारी से काम करूंगा। बीजेपी को मजबूत करने की कोशिश करूंगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
