- यूपी प्रीमियर लीग 2025: सिद्धार्थ यादव ने अंतिम ओवर में पलट दिया खेल
- गोरखपुर ने लखनऊ फाल्कन्स को 7 विकेट से हराया
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ: उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग 2025 का रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा है। सीजन के 11वें मैच में गोरखपुर गौरियंस के युवा बल्लेबाज सिद्धार्थ यादव ने शानदार बल्लेबाजी कर मैच को अंतिम ओवर में ही पलट दिया।
लखनऊ फाल्कन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 182 रन बनाए। जवाब में गोरखपुर को जीत के लिए आखिरी ओवर में 22 रन चाहिए थे। ऐसा लग रहा था कि अनुभवी कप्तान भुवनेश्वर कुमार की टीम आसानी से मैच बचा लेगी, लेकिन सिद्धार्थ यादव ने बल्लेबाजी का तूफान खड़ा कर दिया।
सिद्धार्थ की धुआंधार बल्लेबाजी
आखिरी ओवर डालने आए किशन कुमार की पहली दो गेंदों पर सिद्धार्थ ने लगातार दो छक्के जड़ दिए। तीसरी गेंद डॉट रही, लेकिन चौथी गेंद पर चौका और पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर उन्होंने मुकाबला गोरखपुर की झोली में डाल दिया। इस तरह गोरखपुर ने 1 गेंद शेष रहते 183 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया और 7 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की।
सिद्धार्थ यादव 45 गेंदों पर नाबाद 88 रन बनाकर मैच के हीरो रहे। उनकी पारी में 6 चौके और 7 लंबे छक्के शामिल रहे।
अंडर-19 विश्व कप चैंपियन रह चुके हैं सिद्धार्थ
सिद्धार्थ यादव का नाम भारतीय क्रिकेट में नया नहीं है। वह 2022 में यश ढुल की कप्तानी में भारत की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उस टूर्नामेंट में भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। अब यूपी प्रीमियर लीग में उनकी आतिशी बल्लेबाजी गोरखपुर के लिए बड़े मैच विनर के रूप में उभर रही है।
भुवनेश्वर की कप्तानी बेअसर
लखनऊ फाल्कन्स की ओर से भुवनेश्वर कुमार की कप्तानी के बावजूद टीम आखिरी ओवर में जीत नहीं बचा सकी। किशन कुमार को मिले जिम्मेदारी भरे ओवर में सिद्धार्थ ने गेंदबाजों की लय तोड़ दी।
Siddharth: the Buddha of UP cricket on a roll!
Watch live on @SonyLIV and @SonySportsNetwk. @UPCACricket#UPT20League #ANAXUPT20League #KhiladiYahanBantaHai #LFvsGGL pic.twitter.com/rPNAFNh2yv
— UP T20 League (@t20uttarpradesh) August 22, 2025