Tuesday - 23 December 2025 - 12:54 PM

बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर दिल्ली में VHP का प्रदर्शन, हाई कमीशन के बाहर बढ़ा तनाव

जुबिली न्यूज डेस्क

23 दिसंबर 2025 को दिल्ली में विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया। सुबह 11 बजे से बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर VHP कार्यकर्ता जुटे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। इस दौरान बांग्लादेश में फंसे भारतीय नागरिकों, खासकर मेडिकल छात्रों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई गई।

यूनुस सरकार ने भारतीय हाई कमिश्नर को किया तलब

इसी बीच बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने भारत के हाई कमिश्नर प्रणय वर्मा को मंगलवार सुबह विदेश मंत्रालय तलब किया।
बैठक में भारत के डिप्टी हाई कमिश्नर भी मौजूद थे। बांग्लादेश के विदेश सचिव असद अल सियाम ने भारत में बांग्लादेशी मिशनों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की अपील की। विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, यह तलब भारत में बांग्लादेश के मिशनों के आसपास बढ़ते विरोध प्रदर्शनों के संदर्भ में किया गया।

पहले भी हो चुकी है तलब

गौरतलब है कि 14 दिसंबर 2025 को भी प्रणय वर्मा को तलब किया गया था। उस समय बांग्लादेश ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बयानों और एक हत्या मामले के आरोपी के भारत भागने की आशंका को लेकर चिंता जताई थी।

दो दिन पहले भी हुआ था विरोध

बांग्लादेश में दीपू चंद्र की हत्या के विरोध में 20 दिसंबर को भी दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर प्रदर्शन हुआ था।
भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने तब स्पष्ट किया था कि यह प्रदर्शन छोटा और शांतिपूर्ण था और इससे उच्चायोग की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं था। उन्होंने बताया कि इसमें करीब 20–25 लोग शामिल थे।

बांग्लादेश में भी न्याय की मांग

22 दिसंबर 2025 को ढाका के नेशनल प्रेस क्लब के सामने हिंदू संगठनों और अल्पसंख्यक समूहों ने दीपू चंद्र की हत्या के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि दीपू पर झूठे आरोप लगाए गए और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हालात लगातार बिगड़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें-विदेश दौरे से लौटे राहुल गांधी, 2026 से पहले कांग्रेस के सामने खड़ी हैं 11 बड़ी चुनौतियां

फैक्ट्री विवाद से जुड़ा मामला

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, 27 वर्षीय दीपू चंद्र दास ढाका की एक गारमेंट फैक्ट्री में कार्यरत थे। परिजनों का कहना है कि फैक्ट्री में कामकाजी विवाद के चलते उनके सहकर्मियों से तनाव चल रहा था, जो बाद में हिंसक घटना में बदल गया। मामले की जांच बांग्लादेशी एजेंसियां कर रही हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com