लखनऊ। मैन ऑफद मैच राजेश दुबे व राकेश जोशी (3-3 विकेट) की दमदार गेंदबाजी के बाद शिवांश शर्मा (नाबाद 37) की उपयोगी पारी से लाइफ केयर क्लब ने तृतीय बीबी गुप्ता मेमोरियल वेटरन नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में केके फाइटर को सात विकेट से हराया।
पार्थ क्रिकेट मैदान पर केके फाइटर क्लब टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.5 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 74 रन ही जुटा सका। टीम से सलामी बल्लेबाज संजीव (16) के बाद मारुफ खान (13) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। लाइफ केयर क्लब से राजेश दुबे ने 4 ओवर में 18 रन और राकेश जोशी ने 2.5 ओवर में 12 रन देकर तीन-तीन विकेट हासिल किए। गोपाल यादव को दो विकेट मिले।

जवाब में लाइफ केयर क्लब ने 10.2 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 78 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की जीत में शिवांश शर्मा (नाबाद 37 रन, 23 गेंद, 5 चौके, एक छक्का) व श्याम नारायण सिंह (25 रन, 22 गेंद, 3 चौके) ने उम्दा पारी खेली। केके फाइटर से सोनू ने 2 ओवर में 7 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
