जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. बहुत जल्दी आपके वोटर आईडी कार्ड आधार कार्ड की तरह से डिजीटल हो जायेंगे. इसके लिए अपने वोटर आईडी कार्ड को वोटर हेल्पलाइन एप के ज़रिये केवाईसी कराना होगा. ऐसा करने के बाद डिजीटल वोटर आईडी कार्ड मुहैया हो जायेंगे.
चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद नये मतदाता अपना वोटर आईडी कार्ड इंटरनेट से खुद ही डाउनलोड कर सकेंगे. इस सिस्टम के लागू होने के बाद वोटर आईडी मिलने में होने वाली परेशानियों से निजात मिल जायेगी.

डिजीटल वोटर कार्ड में दो क्यू आर कोड होंगे. इसी कोड की जानकारियों के आधार पर इंटरनेट से डाउनलोड किये गए वोटर कार्ड से मतदान किया जा सकेगा. वोटर आईडी कार्ड में दो क्यू आर कोड इसलिए रखे गए हैं क्योंकि एक क्यू आर कोड में नाम, पिता का नाम, उम्र और लिंग की जानकारियाँ मुहैया होंगी तो दूसरे कोड में वोटर का पता और दूसरी जानकारियाँ होंगी.
यह भी पढ़ें : कोरोना से उबरे तो फिर लग गई कोविड इकाई में ड्यूटी, किया आमरण अनशन का एलान
यह भी पढ़ें : साइबर अटैक में चोरी हो गया ह्यूमन ट्रायल का रिकार्ड
यह भी पढ़ें : साप्ताहिक बाज़ार खुलने से खिले व्यापारियों के चेहरे, योगी सरकार का जताया आभार
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : 28 बरस हो गए राम को बेघर हुए
डिजीटल आईडी कार्ड को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. आयोग का मकसद इस कार्ड के ज़रिये वोटर्स को इलेक्टर्स फोटो आइडेंटिटी कार्ड की सुविधा आसानी से दिलवाना है. अगले साल होने वाले पांच विधानसभा चुनाव से पहले यह सुविधा मतदाताओं को मुहैया हो जायेगी.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
