जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बहुत जल्द नई चयन समिति की घोषणा कर सकती है। बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद को चीफ सैलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
बीसीसीआई नई चयन समिति का बहुत जल्द गठन कर सकता है। इसको लेकर उसने पूरी तैयारी कर डाली है और नई नई चयन समिति को अंतिम रूप देने में लग गई है।

बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार वेंकटेश प्रसाद का नाम का एलान दिसम्बर के अंतिम हफ्ते में कर सकती है। इनसाइडस्पोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि ‘नई सलेक्शन कमिटी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस महीने के अंत के पहले नई चयन समिति की घोषणा की जाएगी।
वेंकटेश प्रसाद का नाम सबसे ऊपर है और उनका चयन लगभग तय माना जा रहा है। हालांकि इस पर अभी चर्चा होना बाकी है लेकिन उनके नाम को लेकर ज्यादा विवाद देखने को नहीं मिल रहा है।
ऐसे में उनको नई जिम्मेदारी देने के लिए बीसीसीआई ने पूरी तरह से मन बना लिया है। वेंकटेश प्रसाद इस पद के लिए अपना नाम दर्ज कराया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
