Sunday - 7 January 2024 - 6:02 AM

वरुण गांधी ने चेताया, कहा-मैं सरकार के सामने हाथ नहीं जोड़ूंगा, सीधे कोर्ट…

जुबिली न्यूज डेस्क

किसान आंदोलन और किसानों की समस्याओं को लेकर पिछले कुछ महीनों से अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़े करने वाले भाजपा सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर से यूपी की योगी सरकार को निशाने पर लिया है।

वरुण ने किसानों के मुद्दों को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को आरोप लगाया कि खरीद केंद्रों में पूरी तरह खुले में ‘व्यापक भ्रष्टाचार’ है और किसानों को बिचौलियों से अपने अनाज बेचने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

भाजपा सांसद ने मंडी कर्मचारियों को भी हिदायत दी है कि अगर किसानों के साथ अत्याचार हुआ तो वह सीधे कोर्ट जाएंगे और सबको गिरफ्तार करवाएंगे।

वरुण गांधी ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के लिए कानूनी गारंटी की भी मांग की। मालूम हो कि तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान संघों की मांगों में से यह एक मांग है।

उन्होंने कहा कि जब तक MSP की कानूनी गारंटी नहीं दी जाती, तब तक किसानों का ‘मंडियों’ (कृषि उपज के लिए बाजार) में शोषण जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें : अब गाजीपुर से हटे बैरिकेड्स, आंदोलन को लेकर टिकैत ने क्या कहा?

यह भी पढ़ें :  आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास का कार्यकाल बढ़ा

भाजपा सांसद ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बरेली की एक मंडी में एक सरकारी अधिकारी से बात करते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया।

वीडियो में वरुण गांधी कहते हैं, ‘आप अच्छी तरह जानते हैं कि कुछ दिन पहले एक किसान ने अपनी धान की फसल में खुद आग

लगा दी थी। पीलीभीत में भी ऐसा हुआ और 17 जिलों में ऐसा हो चुका है कि किसान खुद अपनी धान में आग लगा रहा है। यह पूरे उत्तर प्रदेश के लिए राष्ट्र और दुनिया में शर्म का विषय बन चुका है।

वरुण आगे कहते हुए दिखते हैं-आप इस समय अच्छी तरह जानते हैं कि किसान कितना कष्ट में हैं। महंगाई का सामना एक इंसान के रूप में आप भी कर रहे हैं। आप देख रहे हैं कि फर्टिलाइजर्स की कमी है राष्ट्र में। आप देख रहे हैं कि किस तरीके से प्राकृतिक आपदा का शिकार हुआ है किसान, अभी-अभी। उत्तराखंड से पानी छोड़ा गया, यहां बाढ़ आई- बारिश आई।’

यह भी पढ़ें : किसानों की आत्महत्या के मामलों में 18 फीसदी की हुई बढ़ोतरी

यह भी पढ़ें : ट्रेन से बुंदेलखंड पहुंचीं प्रियंका, कुलियों से मिलकर पूछा हाल-चाल 

वह आगे कहते हैं, ‘आप लोग हर काम में झूठा कारण ढूंढते हो, कभी कहते हो नमी है, कभी कहते हो टूटन है, कभी आप कहते हो कि कालापन है और आप उसे रिजेक्ट करते हो। वैसे ही किसान इस समय मरने के कगार पर है, और वो क्या करता है फिर.. आप उसे भेजते हो अपने मित्रों के पास जो बाहर खड़े रहते हैं। ये सब आपके राइस मिलर्स, सब बिचौलिया.. जितने लोग हैं, उन्हीं को 11-12 सौ में बेचते हैं और वहीं आपके पास आकर 1940 में बेच रहे हैं। सब नेक्सस पूरे देश में दिख रहा है। आप क्यों बद्दुआ लेना चाहते हैं करोड़ों लोगों की, जो वैसे ही टूटे हुए लोग हैं।’

आगे मंडी कर्मचारियों को चेतावनी भरे लहजे में वरुण कहेत हैं, ‘मैं आप लोगों को इस समय चेताने आया हूं कि मेरा एक प्रतिनिधि हर मुख्य क्रय केंद्र में आज के बाद रहेगा और जो रिकार्ड करेगा हर चीज को। ये साक्ष्य इक_ा करेंगे और अगर पता चला कि यहां कोई भ्रष्टाचार है, ढिलाई है या क्रूरता है किसानों के प्रति तो मैं सरकार के सामने हाथ नहीं जोडूंगा, मैं सीधे कोर्ट जाऊंगा और आप सबको गिरफ्तार करवाऊंगा।’

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com