- पदम् विभूषण कल्याण सिंह मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट सीरीज
लखनऊ. टीएस अकादमी ने मैन ऑफ़ द मैच वैभव पाण्डेय (173) की तूफानी शतकीय पारी से पदम् विभूषण कल्याण सिंह मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट सीरीज में आर 70 यार्ड अकादमी को 9 विकेट से रौंद दिया.
आरआर स्टेडियम पर खेले गए मैच में आर 70 यार्ड अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट पर 206 रन बनाये. मलय श्रीवास्तव (80 रन, 73 गेंद, 10 चौके, 2 छक्के) ने सबसे ज्यादा रन बनाये.

इसके अलावा श्लोक वर्मा ने 34, अस्तित्व मिश्रा ने 18 व ईशान श्रीवास्तव ने 15 रन बनाये. टीएस अकादमी से तन्मय ने 3 जबकि कृतु राज सिंह ने 2 विकेट हासिल किये.
जवाब में टीएस अकादमी ने 23.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाकर मैच जीत लिया. वैभव पाण्डेय ने मात्र 99 गेंदों पर 20 चौके व 10 छक्के से नाबाद 173 रन बनाते हुए टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया. दूसरी ओर अक्षत पटेल ने 14 और अंश मिश्रा ने नाबाद 13 रन का योगदान किया.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
