जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सब जूनियर बालक हैण्डबॉल टीम ने हैदराबाद (तेलंगाना) में आयोजित 37वीं सब जूनियर बालक हैण्डबॉल चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत लिया।
इस चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश कोे आंध्र प्रदेश के साथ संयुक्त कांस्य पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। हैदराबाद में गत 7 से 11 अक्टूबर तक आयोजित इस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में तेलंगाना ने उत्तर प्रदेश को कड़ी प्रतिस्पर्धा में (25-21) चार गोल के अंतर से पराजित किया जिसके चलते उत्तर प्रदेश को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
उत्तर प्रदेश की पदक विजेता टीम को हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ए.जगनमोहन राव सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने पदक प्रदान कर सम्मानित कियां।
![]()
उत्तर प्रदेश हैण्डबॉल एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने उत्तर प्रदेश टीम को कांस्य पदक जीतने की बधाई देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की टीम ने कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच प्री क्वार्टर फाइनल में पंजाब को और क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु को मात देकर अंतिम चार में जगह बनाई थी।
इससे पूर्व लीग दौर में पूल सी में रही उत्तर प्रदेश की टीम ने झारखंड और आंध्र प्रदेश की टीम से प्रतिस्पर्धा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पूल में शीर्ष पायदान हासिल किया था। इस अवसर पर हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह भी मौजूद थे।
उत्तर प्रदेश टीम:- कप्तान मानवेंद्र यादव, ज्ञान गौरव गुप्ता, मनीष कुमार, धीरज कुमार, हिमांशु कुमार (गोरखपुर), शैलेश गौड़, अनुभव सिंह ( प्रयागराज), अभिषेक यादव (मिर्जापुर), दीपक भारती, रजनीश यादव, दिनेश कुमार सिंह (वाराणसी), शुभम सिंह (लखनऊ), हरिनाथ राजभर, दिव्यांश गुप्ता, मनीष भारद्वाज (मऊ), शुभम चौहान (साई), रजनीश लोधी (बुलंदशहर), रजनीश यादव (अमेठी), टीम कोचः मो.तौहीद, अरविंद यादव।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
