- योनेक्स सनराइज डा. अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया सीनियर रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट
लखनऊ। शीर्ष वरीय उत्तर प्रदेश की मानसी सिंह ने योनेक्स सनराइज डा. अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया सीनियर रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
भारतीय बैडमिंटन एसोसिएशन (बीएआई) के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में आयोजित टूर्नामेंट में दस लाख रुपए की प्राइजमनी रखी गई है।
मानसी सिंह कोर्ट पर दमदार खेल के साथ उम्दा स्मैश का नजारा पेश करते हुए आज लगातार दो जीत दर्ज की। मानसी सिंह ने प्री क्वार्टर फाइनल में 16वीं वरीय महाराष्ट्र की श्रुति मुंडाडा को 21-13, 21-12 से शिकस्त दी। इससे पहले मानसी ने दूसरे राउंड में केरल की पवित्रा नवीन को 21-9, 21-9 से पराजित किया।
वहीं 13वीं वरीय यूपी की अमोलिका सिंह का सफर प्री क्वार्टर पाइनल में खत्म हो गया। अमोलिका को प्री क्वार्टर फाइनल में पांचवीं वरीय आंध्र प्रदेश की सूर्या चरिश्मा ने 21-11, 21-11 से हराया। इससे पूर्व अमोलिका ने दूसरे राउंड में मध्य प्रदेश की माही पंवार को 21-18, 21-2 से मात दी थी लेकिन फिर लय कायम नहीं रख सकी।
पुरुष एकल प्री क्वार्टर फाइनल में यूपी के अभ्यांश सिंह व क्वालीफायर यूपी के अंश विशाल गुप्ता हार गए। अभ्यांश को दूसरी वरीय महाराष्ट्र के दर्शन पुजारी ने 21-16, 21-15 से हराया। इससे पूर्व अभ्यांश ने तेलंगाना के रूषेंद्र तिरुपति को 21-19, 14-21, 21-19 से शिकस्त दी थी। अंश विशाल गुप्ता को 12वीं वरीय मणिपुर के मैसनाम मेइराबा ने 21-11, 21-17 से हराया। इससे पूर्व अंश ने पीएनबी के दिव्यम सचदेवा के खिलाफ 21-13, 21-14 से जीत दर्ज की थी।
पांचवीं वरीय यूपी की सोनाली सिंह व तेलंगाना की अनघा पाई की जोड़ी को महिला युगल प्री क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक की ग्लोरिया व प्रेरणा नेल्लूरी ने तीन गेम तक चले रोमांचक मुकाबले में 21-8, 14-21, 21-12 से हराकर उलटफेर किया। पुरुष युगल प्री क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीय तमिलनाडु के नवीन पी. व लोकेश वी. की जोड़ी ने यूपी के अर्श मोहम्मद व दिव्यम अरोड़ा को 21-19, 21-12 से पराजित किया।
मिश्रित युगल राउंड 16 में तमिलनाडु के दिलीपन वी. व प्रणवी एन. ने कर्नाटक के शीर्ष वरीय असिथ सूर्या व अमृता पी 16-21, 21-16, 21-19 से हराकर उलटफेर किया।
तीसरी वरीय महाराष्ट्र के ए.फरोग संजय व अनघा ने आशीष व प्रेरणा नेल्लूरी (दिल्ली/कर्नाटक) को 21-16, 21-18 से, छठीं वरीय आरबीआई के शिवम शर्मा व पूर्विषा एस.राम ने तमिलनाडु के रोहित व रिदुवर्शिनी रामासामी को 6-21, 21-19, 21-18 से और बिजोन जयसन व दिया (केरल/कर्नाटक) ने चौथी वरीय नितिन कुमार व रितिका ठाकेर (दिल्ली/महाराष्ट्र) को 22-20, 21-18 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। महिला एकल के दूसरे राउंड में उत्तराखंड की अदिति भट्ट ने यूपी की तनीषा सिंह को 21-16, 21-13 से और 15वीं वरीय आंध प्रदेश की नव्या कंडेरी ने उत्तर प्रदेश की तरनजीत कौर को 21-10, 19-21, 23-21 से हराया।