लखनऊ । उत्तर प्रदेश की अर्किता वर्मा ने खेलो इंडिया महिला रोड साइकिलिंग लीग (ईस्ट जोन) में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्णिम सफलता हासिल की।
कोलकाता में 17 व 18 फरवरी को आयोजित लीग में अर्किता ने सब जूनियर ग्रुप की 10 किमी. रोड मास स्टार्ट स्पर्धा में 45 मिनट 47.099 सेकेंड के समय के साथ यह सफलता हासिल की। अयोध्या की रहने वाली अर्किता ने इससे एक दिन पहले सब जूनियर 10 किमी.व्यक्तिगत टाइम ट्रायल में 18 मिनट, 55.288 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक जीता था।

अर्किता वर्मा की इस सफलता पर उत्तर प्रदेश साइकिलिंग एसोसिएशन के चेयरमैन धीरेंद्र सिंह सचान (आईएएस, विशेष सचिव-चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तर प्रदेश सरकार), अध्यक्ष राम सकल गुर्जर अध्यक्ष व सचिव आरके गुप्ता एवं डा.आनंद किशोर पांडेय (वरिष्ठ उपाध्यक्ष लखनऊ साइकिलिंग एसोसिएशन) ने इस साइकिलिस्ट को बधाई देते हुए भविष्य में और सफलताएं हासिल करने के लिए शुभकामनाएं दी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
