जुबिली स्पेशल डेस्क
अक्सर ये देखा गया है कि शादी के जश्न में लोग इतना ज्यादा खो जाते हैं उनको ये नहीं मालूम पड़ता है कि वो क्या कर रहे हैं। शादी की खुशी में शराब का नशा ऐसा चढ़ता है कि लोग सबकुछ भूल जाते हैं और अपनी गलत हरकतों की वजह से उनको भारी नुकसान उठाना पड़ता है।
कुछ इसी तरह का मामला देखने को मिला जब शादी के जश्न में जमकर नाच रहे जीजा-साली के बीच ऐसा कुछ हुआ कि पुलिस को बुलाना पड़ गया है। दरअसल स्थानीय मीडिया की माने तो शराब के नशे में जीजा अपनी साली को डीजे पर जबरन बार-बार नचाने में लगा था।
और साली बार-बार इससे कतरा रही थी औैर एक दूरी बनाने की कोशिश कर रही थी लेकिन जीजा नशे में इतने ज्यादा थे कि वो अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे थे और बार-बार साली को परेशान कर रहे थे।

इसका नतीजा ये हुआ कि साली ने पुलिस बुला ली। पूरा मामला उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के कुरारा कस्बे का बताया जा रहा है। साली की शिकायत पर रात में पुलिस जीजा को उठाकर थाने ले गई और उसे पूरी रात लॉकअप में रखा। हालांकि इसके बाद दोनों तरफ से समझौता हुआ और फिर तब जाकर जीजा को रिहा किया गया है।
स्थानीय मीडिया की माने तो मंगलवार की शाम बधाई पूजन (हाथा) का समारोह चल रहा था तो दूसरी ओर घर पर डीजे पर सब डांस कर रहे थे। उसी दौरान वह अपनी साली का हाथ पकडक़र जबरन डांस करने लगा और यही से पूरा मामला बिगड़ गया। साली के मना करने पर भी जीजा अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था।
यह भी पढ़ें : कानपुर में उपद्रव, पथराव और फायरिंग के बाद पुलिस ने छोड़ी आंसू गैस
यह भी पढ़ें : कानपुर हिंसा मामले में बुल्डोजर का एक्शन शुरू
यह भी पढ़ें : दिल्ली से बंगाल तक जुमे की नमाज़ के बाद मुसलमानों ने किया प्रदर्शन
यह भी पढ़ें : अलविदा दादा : तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं कोई
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
