जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव की 7 सीटों पर परिणाम आ चुके हैं। रुझानों में 6 सीटों पर आगे चल रही बीजेपी ने बढ़त बरकरार रखते हुए अंतत: जीत हासिल की। उपचुनाव में बड़ी जीत से उत्साहित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा मोदी है तो मुमकिन है इस कहावत को एक बार फिर से जनता जनार्दन ने चरितार्थ कर दिखाया है।
कोरोना काल में भी सरकार ने बेहतरीन काम किया है। सरकार के काम काज का ही इनाम मिला है। जनता जनार्दन ने विकास पर मुहर लगाई। इसके लिए प्रदेश की जनता का धन्यवाद।
ये भी पढ़े: भाजपा की रणनीति हुई कामयाब, नीतीश बन गए छोटे भाई ?
ये भी पढ़े: बिहार चुनाव : रोज़गार पर हावी हो गया राष्ट्रवाद
पत्रकार वार्ता… https://t.co/2dbu5sXQnl
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 10, 2020
ये भी पढ़े: दिवाली से पहले व्हाट्सअप ने लॉन्च किया ये ऑप्शन
ये भी पढ़े: धनतेरस के दिन ये कथा सुनने से धन संबंधी समस्या होती है दूर
कौन किस सीट से जीता
1. बांगरमऊ (उन्नाव): श्रीकांत कटियार (बीजेपी)-जीत, सुरेश पाल (सपा)-हार।
2. देवरिया: डॉ. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी (बीजेपी)-जीत, ब्रह्माशंकर त्रिपाठी (सपा)-हार।—करीब 19 हजार मतों से जीते।
3. मल्हनी (जौनपुर): लकी यादव (सपा)-जीत, धनंजय सिंह (निर्दलीय)-हार।—करीब 4500 मतों से जीते।
4. बुलंदशहर: उषा सिरोही (बीजेपी)-जीत, सपा-हाजी युनूस-हार।
5. टूंडला (फिरोजाबाद): प्रेमपाल धनगर (बीजेपी)-जीत, महराज सिंह धनगर (सपा)-हार।—
6. नौगांव सादात (अमरोहा): संगीता चौहान (बीजेपी)-जीत, जावेद अब्दी (सपा)-हार।—–
7. घाटमपुर (कानपुर): उपेंद्र पासवान (बीजेपी)-जीत, कुलदीप संखवार (बसपा)-हार । 15 हजार मतों से जीते।
ये भी पढ़े: लखनऊ सहित इन 13 शहरों में बिन पटाखे होगी दिवाली, निर्देश जारी
ये भी पढ़े: बिहार चुनाव : पिक्चर अभी बाकी है?
बीजेपी ने आज पीएम मोदी जी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा जी के नेतृत्व में पूरे देश के अंदर जो प्रदर्शन किया है मैं इसके लिए पीएम, राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूरी टीम का अभिनंदन करता हूं: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ pic.twitter.com/Pnau42lbIQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2020
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
