जुबिली न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश के बागपत में एक सब इंस्पेक्टर को लम्बी दाढ़ी रखना महंगा पड़ गया। मामला बागपत के रामाला थाने का है। थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर इंतसार अली बिना अनुमति लंबी दाढ़ी रखने की वजह से पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया। साथ ही उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया।
बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर इंतसार अली को कई बार दाढ़ी कटवानी की चेतावनी भी दी गयी। और तो और उन्हें लम्बी दाढ़ी रखने के लिए अनुमति लेने को भी कहा गया लेकिन सब इंस्पेक्टर ने एक भी न सुनी और पिछले कई महीनो से उन्होंने आदेश की अनदेखी करना जारी रखा। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने उनपर कार्रवाई की।

बता दें कि इंतसार अली सहारनपुर के रहने वाले हैं और वो यूपी पुलिस में एसआई के पद पर भर्ती हुए थे। पिछले तीन सालों से वह बागपत जिले में कार्यरत हैं। लॉकडाउन से पहले उन्हें रमाला थाने में तैनाती दी गई थी। पुलिस विभाग के नियमों के विपरीत लंबी दाढ़ी रखने को लेकर वो चर्चा में आए थे।
ये भी पढ़े : तो इस वजह से नसीमुद्दीन सहित इन बड़े नेताओं का गिरफ़्तारी वारंट हुआ जारी
ये भी पढ़े : राज्यसभा के लिए अखिलेश की मौजूदगी में रामगोपाल ने किया नामांकन
वहीं एसपी अभिषेक सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि, पुलिस मैनुअल के अनुसार, पुलिस बल में तैनात रहते हुए सिख समुदाय के पुलिसकर्मियों को छोड़कर कोई भी अन्य अधिकारी या कर्मचारी दाढ़ी नहीं रख सकता। अगर कोई ऐसा करना चाहता है तो उसे प्रशासन से अनुमति लेना जरुरी है।
उन्होंने बताया दारोगा इंतसार अली बिना अनुमति के ही दाढ़ी रख रहे थे, जिसकी शिकायत लगातार मिल रही थी. काफी समझाने और नोटिस देने के बावजूद भी उन्होंने अपनी दाढ़ी नहीं कटवाई और अनुसाशनहीनता दिखाई है। इस पर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
ये भी पढ़े : Corona Update : 24 घंटे में सामने आये 55 हजार, 839 मामले
ये भी पढ़े : लॉकडाउन नहीं होता तो कोरोना से चली जाती इतनी जान: रिपोर्ट
जबकि इस मामले में एसआई इंतसार अली का कहना है कि वह नवंबर 2019 से ही इसकी अनुमति के प्रयास में लगे हुए हैं, लेकिन अभी तक विभाग से अनुमति नहीं मिल सकी है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
