जुबिली न्यूज़ डेस्क
नयी दिल्ली। फ्लिपकार्ट के स्वामित्व वाली वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) कंपनी फोनपे ने कहा कि उसके उपयोक्ताओं (यूजरों) की संख्या 25 करोड़ को पार कर गयी है। कंपनी ने कहा कि अक्टूबर में उसके सक्रिय मासिक यूजरों की संख्या 10 करोड़ से अधिक रही। इस दौरान 2.3 अरब ऐप सत्र दर्ज किये गये।
ये भी पढ़े: यूपी की इन 7 विधानसभा सीटों पर कल होगा मतदान
ये भी पढ़े: ‘नाच मेरी रानी’ गाने में नोरा को टक्कर दे रही ये खूबसूरत लड़कियां, देखें वीडियो

कंपनी ने कहा फोनपे के लिये अक्टूबर एक रिकॉर्ड महीना रहा। इस महीने 92.5 करोड़ लेन-देन हुए, जो अभी तक का सर्वोच्च स्तर है। कंपनी का सालाना कुल लेन- देन की दर भी 277 अरब डॉलर हो गयी। फोनपे के जरिये 83.5 करोड़ यूपीआई लेन-देन भी हुए। इसमें कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 40 प्रतिशत से अधिक रही।
फोनपे के सीईओ एवं संस्थापक समीर निगम ने कहा कि कंपनी ने दिसंबर 2022 तक 50 करोड़ पंजीकृत उपयोक्ता जोड़ने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा हमने ‘करते जा, बढ़ते जा’ सूत्र पर अमल करते हुए भारतीय समाज के हर वर्ग के लिये नये व नवोन्मेषी उत्पादों को पेश करना जारी रखा है। साथ ही हम भारत के हर शहर व हर गांव में सभी दुकानदारों के लिए डिजिटल लेन-देन को स्वीकार्य बना रहे हैं।
ये भी पढ़े: अब लखनऊ एयरपोर्ट अडानी ग्रुप के हाथों में
ये भी पढ़े: … झटका खाई अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
