Wednesday - 1 October 2025 - 11:44 AM

अमेरिकी सीनेट में फंडिंग बिल पास नहीं, सरकारी शटडाउन लगभग तय

जुबिली न्यूज डेस्क 

वॉशिंगटन: अमेरिकी सीनेट मंगलवार देर रात बिना किसी वित्तीय प्रस्ताव को पारित किए स्थगित हो गई, जिससे अब सरकारी शटडाउन (Government Shutdown) लगभग निश्चित हो गया है। आधी रात तक की तय डेडलाइन चूकने के कारण बुधवार से लाखों सरकारी कर्मचारियों पर असर पड़ेगा।

शटडाउन में क्या-क्या होगा प्रभावित?

  • एसेंशियल वर्कर्स (जैसे सेना के जवान, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर, अस्पताल कर्मचारी) ड्यूटी जारी रखेंगे, लेकिन उन्हें वेतन शटडाउन खत्म होने तक नहीं मिलेगा।

  • नॉन-एसेंशियल कर्मचारी फर्लो (अस्थायी अवकाश) पर भेजे जाएंगे।

  • अनुमानित संख्या: कांग्रेस बजट ऑफिस (CBO) के अनुसार लगभग 7.5 लाख फेडरल कर्मचारी प्रभावित होंगे।

  • सोशल सिक्योरिटी और अन्य लाभ वितरण में देरी हो सकती है।

राष्ट्रपति ट्रंप का बयान

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि शटडाउन की स्थिति में उनकी प्रशासन कई फेडरल कर्मचारियों की स्थायी छंटनी पर विचार कर सकती है। हालांकि परंपरा के अनुसार नॉन-एसेंशियल कर्मचारी शटडाउन खत्म होने के बाद पिछला बकाया वेतन प्राप्त कर लेते हैं।

कौन जारी रखेगा काम?

शटडाउन के दौरान केवल “एक्सेप्टेड” कर्मचारी काम करेंगे, जिनका काम जीवन और संपत्ति की सुरक्षा से जुड़ा है। इसमें शामिल हैं:

  • अस्पतालों में मेडिकल केयर

  • सीमा सुरक्षा (Border Security)

  • कानून व्यवस्था (Law Enforcement)

  • एयर ट्रैफिक कंट्रोल

  • सोशल सिक्योरिटी और मेडिकेयर चेक प्रोसेसिंग

ये भी पढ़ें-कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे अस्पताल में भर्ती, डॉक्टरों की निगरानी में हालत स्थिर

सीनेट में जोरदार टकराव

इससे पहले रिपब्लिकन पार्टी ने ट्रंप प्रशासन को 21 नवंबर तक फंडिंग उपलब्ध कराने के लिए एक अल्पकालिक फंडिंग बिल पेश किया था। लेकिन डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन के बीच हुई लंबी बहस के बाद यह प्रस्ताव 55-45 वोटों से गिर गया, जबकि इसे पारित करने के लिए 60 वोट जरूरी थे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com