जुबिली न्यूज डेस्क
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका ने एक अहम पहल की है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने शनिवार को भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर से फोन पर बातचीत की। इस बातचीत में दोनों देशों के बीच जारी तनाव को कम करने और संवाद के रास्ते खोलने पर जोर दिया गया।
एस. जयशंकर ने दी जानकारी
भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर बताया, “आज सुबह अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बातचीत हुई। भारत का रुख हमेशा संयमित और जिम्मेदार रहा है और आगे भी ऐसा ही रहेगा।”
अमेरिका ने जारी किया बयान
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से भी एक बयान जारी किया गया। बयान में कहा गया, “अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से बातचीत की। उन्होंने दोनों पक्षों से आपस में सीधे संवाद के माध्यम से तनाव कम करने के उपाय खोजने पर जोर दिया। अमेरिका ने भविष्य में दोनों देशों के बीच किसी भी विवाद को टालने के लिए मध्यस्थता में मदद करने की पेशकश भी की।”
पाकिस्तान के सेना प्रमुख से भी की बात
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर से हुई बातचीत पर भी बयान जारी किया।
बयान में कहा गया,“विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने आज सुबह पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर से बात की। इस दौरान दोनों पक्षों से तनाव कम करने के रास्ते तलाशने की अपील की गई। अमेरिका ने भविष्य में बातचीत शुरू कराने में मदद की पेशकश की।”
ये भी पढ़ें-पाकिस्तान-भारत तनाव के बीच वायरल वीडियो का सच: PIB फैक्ट चेक ने किया बड़ा खुलासा
तनाव कम करने की कूटनीतिक कोशिशें तेज
भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में तनाव बढ़ा है, और ऐसे में अमेरिका की यह कूटनीतिक पहल अहम मानी जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका दोनों देशों के बीच शांति बनाए रखने और किसी भी संभावित टकराव को रोकने के लिए सक्रिय भूमिका निभा रहा है।